Katni News : पानी की तलाश में आया चीतल, कुत्तों से बचाकर दिया जीवन
Katni News : पानी के नाम पर विभाग राशि खर्च कर रहा है लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है।
Katni News : बड़वारा कटनी। लगातार बढ़ रही गर्मी का असर वन्यप्राणियों पर भी पड़ने लगा है और वे पानी की तलाश में जंगलों को छोड़कर बस्ती के किनारे तक पहुंच रहे हैं। जहां पर उनके दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बनी हुई है। एक ओर उनको शिकारियों से खतरा है तो दूसरी ओर श्वानों के खदेड़ने व नोंचने से भी उनकी मृत्यु होने की आशंका रहती है।
चीतल को बचाते हुए उसे अपने साथ लेकर गए
पानी की तलाश में मंगलवार की शाम को एक नर चीतल बड़वारा बस्ती के नजदीक पहुंच गया। जिसको श्वान खदेड़ रहे थे और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। कुंडम प्रोजेक्ट रेेंजर तिमरेश इवने व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और चीतल को बचाते हुए उसे अपने साथ लेकर गए। जिसका इलाज कराने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।
जंगलों के नाले, बोरी बंधान व तालाबों का जल सूखे
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश जंगलों के नाले, बोरी बंधान व तालाबों का जल सूखने से हरियाली गायब हो गई है और वन्यप्राणी पानी की तलाश में गांव की ओर रूख करने लगे हैं। इसके बावजूद इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पानी के नाम पर विभाग राशि खर्च कर रहा है लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है।