Bhalu ka Hamla: यूपी में सियार का आतंक, तो मध्य प्रदेश में भालू का डर… खाने की तलाश में घरों में घुस रहे

मध्य प्रदेश के अनूपपुर के डोला में भालुओं का आतंक है। तीन भालुओं का एक समूह आधी रात को घरों में घुस रहा है। एक बुजुर्ग महिला पर हमला भी कर चुके हैं। वन विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है।

HighLights

  1. अनूपपुर के डोला गांव में तीन भालुओं का आतंक
  2. छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से भटक कर यहां पहुंचे भालू
  3. ग्रामीण और वन विभाग भगाने की कर रहा कोशिश

अनूपपुर (Bear Attack)। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में जहां सियार के हमलों (Wolf Attack) की लगातार खबरें आ रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लोग भालू के हमले (Bear Attack) से खौफ में हैं। कोतमा तहसील अंतर्गत नगर परिषद डोला में तीन भालू कई दिनों से घूम रहे हैं और खाने की तलाश में घरों में घुस रहे हैं। लोग दहशत में हैं।

डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी राजेश्वर उराव के घर में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात एक भालू घर के अंदर घुस आया, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर नागरिकों के साथ वन कर्मी मौके पर पहुंचकर हो-हल्ला किया, जिससे भालू घर से निकल कर वापस जंगल की तरफ चला गया, जबकि एक बड़ा और एक छोटा भालू घर के बाहर ही छिपकर खड़ा रहा।

naidunia_image

छत्तीसगढ़ से भटक कर आए भालू

  • तीन भालुओं का यह समूह छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ इलाके से खाने की तलाश में यहां आए हैं।
  • डोला के विभिन्न वार्डों में रहने वाले नागरिकों के घरों में अचानक भोजन की तलाश में घुस रहे हैं।
  • वन विभाग कोतमा के अधिकारी और कर्मचारी भालुओं के निरंतर विचरण पर नजर रख रहे हैं।
  • साथ ही नागरिकों के सहयोग से फटाखा एवं अन्य माध्यमों से भालुओं को भगाने का प्रयास जारी है।

naidunia_image

भालू के हमले में घायल हो चुकी एक महिला

बताया जाता है वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला बीट एवं नगर परिषद डोला की विभिन्न वार्डों के समीप छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्द्रगढ़ जंगल में रहने वाले तीन भालू भोजन की तलाश में भटकते हुए अनूपपुर क्षेत्र में आ गए हैं।

यह पिछले एक माह से निरंतर डोला के विभिन्न वार्डों में देर रात होने पर घूम रहा है। यह भालू अचानक लोगों के घरों में घुसकर रखे विभिन्न तरह के खाने के सामानों को अपना आहार बना रहे हैं। भालू के हमले से एक वृद्धा भी घायल हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button