Weather Update: उत्तर भारत के लिए राहत लेकर आ रहा है साइक्लोन ‘रेमल’, केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है और रविवार शाम तक भीषण चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है।
HIGHLIGHTS
- IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
- राजस्थान के फलौदी में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- जैसलमेर में 48.3 और जोधपुर में 47.6 डिग्री तापमान रहा।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश में प्रचंड गर्मी के बीच चक्रवात तूफान ‘रेमल’ के कारण जल्द ही उत्तर भारत को बड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवा पूर्व से पश्चिम की ओर बह रही है। ऐसे में चक्रवाती तूफान के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।
इस बीच IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के फलौदी में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल देश में सबसे अधिक तापमान रहा। वहीं जैसलमेर में 48.3 और जोधपुर में 47.6 डिग्री तापमान रहा। बाड़मेर में शुक्रवार को 48.2 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब एवं हरियाणा में फिलहाल लू की स्थिति जारी रहेगी। IMD ने राजस्थान और गुजरात के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में बीते 3 दिन में भीषण गर्मी और लू लगने के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार शाम तक भीषण चक्रवात में बदल जाएगा रेमल
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है और रविवार शाम तक भीषण चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक “रेमल’ आधी रात को लैंड फॉल कर सकता है। “रेमल’ तूफान बांग्लादेश और बंगाल के तटों के बीच सागर द्वीप और खेपुपड़ा के बीच टकरा सकता है। इस दौरान बालेश्वर, भद्रक और केंद्रापड़ा में भारी बारिश हो सकती है।