Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे दतिया के रामकुमार वैद्य, 25 हजार के सिक्के से खरीदा नामांकन फार्म
HIGHLIGHTS
- शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर खरीदा है नामांकन
- चिल्लर में हैं एक और दो रुपए के सिक्के
Datia News: दतिया. दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी समाजसेवी रामकुमार वैद्य ने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर एक एवं दो रुपए की सिक्कों से नामांकन पत्र खरीदा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
इस संबंध में उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्र और देश की एकता व विकास के लिए मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इंदरगढ़ में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं। जिसमें एक और दो रुपए की सिक्के बहुत आते हैं। इसलिए उन्होंने जमा हुए 25 हजार के सिक्कों की राशि से वाराणसी पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा है।
14 मई को जमा करेंगे नामांकन
उन्होंने बताया कि 14 मई को वह अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। रामकुमार वैद्य का कहना है की वाराणसी में फार्म जमा करने के लिए प्रस्तावकों के रूप में उन्हें वहां के आटो रिक्शा वालों का समर्थन मिल रहा है। जिन्हें वह अपना प्रस्तावक बनाएंगे। बता दें कि रामकुमार वैद्य पहले भी दतिया जिले की सेवढ़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं।
यहां भी वह हर बार सिक्के लेकर ही नामांकन खरीदने पहुंचते रहे हैं। उनका यह कदम हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। इस बार भी रामकुमार वैद्य 25 हजार के सिक्कों से भरी थैली लेकर वाराणसी पहुंचे। जहां इन सिक्कों को गिनने के लिए कर्मचारियों को खासी में मशक्कत करनी पड़ी।रामकुमार वैद्य के इस कदम की काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोग उन्हें समर्थन भी दे रहे हैं।