Rohit Sharma: टी20 विश्व कप से पहले गड़बडाया रोहित शर्मा का फॉर्म, IPL के 5 मैच में 33 रन, सभी में कैच आउट
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024: आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप खेलेगी। टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म गड़बड़ा गया है। हिटमैन पिछले पांच मैचों में फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 33 रन निकले हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।
हैदराबाद के खिलाफ 4 रन पर कैच आउट
6 मई को सनराइजर्स हैदराहाज के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा 4 रन पर आउट हो गए। जिसके बाद उनकी पवेलियन में निराश बैठे फोटोज और वीडियो वायरल हो गए। मुंबई के पूर्व कप्तान पिछले पांच मैचों में कैच आउट हुए हैं। फिर 27 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रन बनाए। 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 0 पर आउट हो गए।
सीएसके खिलाफ जड़ा था शतक
रोहित शर्मा चार मुकाबलों में संतुलित तरीके से खेले थे। 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 और 11 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 38 रन की पारी थी। इसके बाद 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 105 रन पर नाबाद रहे।
पिछले 5 मैचों में बनाए 33 रन
22 अप्रैल से 6 मई के बीच पांच मैचों में रोहित शर्मा ने 33 रन बनाए। इसमें उनका औसत 6.60 का रहा। 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 रन बनाए। 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खलील अहमद की गेंद पर शाई होप को 8 रन पर कैच थमा बैठे। फिर 30 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ महज 4 रन पर पवेलियन लौटे। 3 मई को केकेआर के खिलाफ रोहित 11 रन पर चलते बने। इसके बाद 6 मई को हैदाराबाद के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए।