काम की खबर: यूएएन नंबर के बिना जानिए पीएफ बैलेंस, बस एक मैसेज भेजते ही मिल जाएगी डिटेल"/>

काम की खबर: यूएएन नंबर के बिना जानिए पीएफ बैलेंस, बस एक मैसेज भेजते ही मिल जाएगी डिटेल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। EPFO News: ईपीएफओ में कर्मचारियों को एक विशेष सुविधा मिलती है। इसमें कर्मचारी अपना PF का पैसा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के बगैर जान सकते हैं। दरअसल, कई बार लोगों को अपना यूएएन नंबर याद नहीं रहता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक मैसेज भेजकर अपना पीएफ बैलेंस जाना जा सकता है।

मिस्ड कॉल से जानिए अपना पीएफ बैलेंस

ईपीएफओ निजी सेक्टर और सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा स्थापित बचत योजना है। अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के बिना भी अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। EPF बैलेंस जानने के लिए 011-229014016 पर मिस्ड कॉल करना है। हालांकि इस सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

कर्मचारी अपना ईपीएफओ बैलेंस ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। यहां यूएएन नंबर नहीं देना होगा। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आधिकारिक वेबसाइट से अपना ईपीएफओ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

UAN के बिना PF बैलेंस चेक कैसे करें?

स्टेप 1- सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाकर लॉगइन करें।

स्टेप 2- होमपेज पर ‘Know Your EPF Balance’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद ‘Member Balance Information’ पर जाएं।

स्टेप 4- अब अपने प्रदेश का चयन करें। फिर EPFO ऑफिस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब अपना पीएफ खाता नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करें।

स्टेप 6- इसके बाद आपका PF बैलेंस डिस्प्ले हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button