UP Board 10th-12th Result 2024: बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आने पर परेशान न हो छात्र, ऐसे बढ़वा सकते हैं मार्क्स"/>

UP Board 10th-12th Result 2024: बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आने पर परेशान न हो छात्र, ऐसे बढ़वा सकते हैं मार्क्स

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Board 10th-12th Compartment Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आया है। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर कॉपियों के रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर पुस्तिका के पुनर्वमूल्यांकन कराना हर छात्र का हक है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की तारीख, प्रक्रिया और शुल्क तय करता है। स्टूडेंट्स शुल्क जमा कर अपनी कॉपियों की जांच करवा सकते हैं।

दो सब्जेक्ट में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देना का मौका मिलेगा। वह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दो से अधिक सब्जेक्ट में फेल होने पर छात्र को अनुत्तीर्ण माना जाएगा। उसी कक्षा में दोबारा पढ़ना पड़ेगा।

ऐसे करें आंसरशीट का पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन

यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम से असुंष्ट छात्र अगर अपनी कॉपियों का पुर्नमूल्यांकन कराना चाहते हैं तो उन्हें upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2- रीचेकिंग के लिए नोटिफिकेशन देखें।

स्टेप 3- नोटिस पढ़ने के बाद हाईस्कूल या इंटरमीडिएट स्क्रूटनी का लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 5- ऑनलाइन फीस का भुगतान कर पुर्नमूल्यांकन का आवेदन सबमिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button