Holi 2024: परेशान गोपियों ने जब श्रीकृष्ण और सखाओं को लाठियों से पीटा और शुरू हो गई लट्ठमार होली, जानें क्या है इतिहास"/> Holi 2024: परेशान गोपियों ने जब श्रीकृष्ण और सखाओं को लाठियों से पीटा और शुरू हो गई लट्ठमार होली, जानें क्या है इतिहास"/>

Holi 2024: परेशान गोपियों ने जब श्रीकृष्ण और सखाओं को लाठियों से पीटा और शुरू हो गई लट्ठमार होली, जानें क्या है इतिहास

HIGHLIGHTS

  1. बरसाना में लट्ठमार होली को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं।
  2. लट्ठमार होली की शुरुआत द्वापर युग से मानी जाती है।
  3. लट्ठमार होली की शुरुआत आज बरसाना में होगी।

धर्म डेस्क, इंदौर। पूरा देश होली के रंग में रंगने के लिए तैयार है। हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन ब्रज की होली का अपना एक स्थान है। मथुरा, वृंदावन में होली का उत्साह देखने लायक होता है। बरसाना की लट्ठमार होली तो करीब एक सप्ताह पहले ही आज 18 मार्च से शुरू हो गई है। यहां जानें लट्ठमार होली का रोचक इतिहास।

द्वापर युग में हुई थी लट्ठमार होली की शुरुआत

राधा रानी की नगरी बरसाना में जिस लट्ठमार होली को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं, उसकी शुरुआत द्वापर युग से मानी जाती है। लट्ठमार होली की शुरुआत आज बरसाना में होगी और इसके अगले दिन नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी। ब्रज की धरती पर होली के खेल को राधा-कृष्ण के प्रेम से जोड़कर देखा जाता है। इस त्योहार को लेकर एक अलग ही उमंग और उत्साह का माहौल रहता है।

naidunia_image

ऐसे शुरू हुई लट्ठमार होली की परंपरा

पौराणिक मान्यता है कि लट्ठमार होली खेलने की परंपरा द्वापर युग में तब हुई थी, जब नंदगांव में रहने वाले कन्हैया अपने सखाओं के साथ राधा रानी के गांव बरसाना जाया करते थे और गोपियों को परेशान करते थे। इसी दौरान एक बार राधा रानी और गोपियां ने श्री कृष्ण और उनके सखाओं की शरारतों से परेशान उन पर लाठियां बरसा दी थी। इससे बचने के लिए श्रीकृष्ण के दोस्तों ने खुद को बचाने के लिए ढाल का इस्तेमाल किया था। तब से यह परंपरा सतत चली आ रही है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button