रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही खुशी से झूम उठा बाॅलीवुड परिवार, तस्वीरें गवाह
Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज के हर वर्ग से विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है। इनमें क्रिकेटर और बिजनेसमैन भी शामिल हैं।
HIGHLIGHTS
- 1500 से अधिक विशिष्ठ मेहमान आ रहे अयोध्या
- सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
- अयोध्या और लखनऊ में लैंड होंगे 150 चार्टर प्लेन
एजेंसी, अयोध्या/मुंबई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सितारे भी अयोध्या पहुंचने लगे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही माधुरी दीक्षित मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुईं। एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ ही जैकी श्रॉफ भी राम की नगर के लिए रवाना हो गए हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज के हर वर्ग से विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है। इनमें क्रिकेटर और बिजनेसमैन भी शामिल हैं।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। इस दौरान वहां मौजूद बाॅलीवुड सितारे खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सभी सितारे एक साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
Several Bollywood celebrities attended the Ayodhya Ram Temple Pranpratishtha ceremony today.
इस समय सभी बाॅलीवुड सितारे अयोध्या के राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर लगातार राम मंदिर परिसर के वीडियो सामने आ रहे हैं। बाॅलीवुड सिंगर्स भी भगवान राम को समर्पित स्पेशल परफार्मेंस दे रहे हैं।
विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन समेत तमाम बाॅलीवुड सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। हाल ही में एयरपोर्ट से बाॅलीवुड सेलेब्स की तस्वीर सामने आई है।
अयोध्या राम मंदिर उत्सव के लिए बाॅलीवुड सेलेब्स निकल पड़े हैं। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी के साथ स्पाॅट किए गए हैं। इस दौरान रणबीर और रोहित धोती कुर्ता में नजर आए। वहीं, आलिया भट्ट इस दौरान साड़ी लुक में दिखाई दीं।
अयोध्या के भव्य समारोह के लिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी रवाना हो चुके हैं। हाल ही में वे एयरपोर्ट पर स्पाॅट किए गए। इस दौरान कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। विक्की कौशल ने कुर्ता-पायजामा और कैटरीना कैफी ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी।
अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
इस बीच, अनुपम खेर एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। सोमवार सुबह उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। अनुपम का कहना है कि राम से पहले हनुमान के दर्शन जरूरी है।