BCCI Recruit New Selector: भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, बीसीसीआई ने मांगे आवेदन"/>

BCCI Recruit New Selector: भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, बीसीसीआई ने मांगे आवेदन

BCCI Recruit New Selector: बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे है। एप्लीकेशन 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए तारीख सामने नहीं आई है। सेलेक्शन पैनल के मुखिया पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं।

खेल डेस्क, इंदौर। BCCI Recruit New Selector: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चयन समिति में बदलाव होने वाला है। बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे है। एप्लीकेशन 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए तारीख सामने नहीं आई है। सेलेक्शन पैनल के मुखिया पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं। उनके नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमिटी है।

 
 

इस पैदल में दो सेलेक्टर्स वेस्ट जोन से हैं। नियमों के अनुसार, हर जोन से एक सेलेक्टर हो सकता है। अजीत अगरकर और सलिल अंकोला वेस्ट जोन से आते हैं। ऐस में सलित को पद का त्याग करना पड़ सकता है। नॉर्थ जोन से सेलेक्टर का पद खाली है। नया सेलेक्टर यहां की जगह भर सकता है।

 

अजीत अगरकर पिछले साल जुलाई को सेलेक्शन पैनल में शामिल हुए थे। सलिल अंकोला 7 जनवर 2024 को सेलेक्टर बने थे। इससे पहले 2020 से मुंबई के चीफ सेलेक्टर थे। चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद सेलेक्शन पैनल में जगह खाली थी। इसे अजीत ने भरा था।

 

कौन कर सकता है सेलेक्टर के लिए आवेदन?

 

सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पांच साल पहले संन्यास ले लिया हो। किसी भी सेलेक्टर का कार्यकाल 5 साल तक रहेगा।

 

 

भारतीय टीम का सेलेक्शन पैनल

 

अजीत अगरकर- वेस्ट जोन

सलिल अंकोला- वेस्ट जोन

सुब्रत मुखर्जी- सेंट्रल जोन

 

शिवसुंदर दास- ईस्ट जोन

श्रीधरन शरत- साउथ जोन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button