न्यू ईयर से पहले सरकार ने दिया तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में बढ़ोतरी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार ने निवेशकों को नए साल से पहले तोहफा दिया है। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं से लेकर सुकन्या समृद्धि स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। 3 साल की सेविंग स्कीम पर 0.1 फीसदी ब्याज दर बढ़ा दी गई है। सुकन्या समृद्धि योजना पर 0.2 फीसदी ब्याज दर बढ़ाई गई है। अब जनवरी से मार्च तिमाही में इस योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलेगा। अब साल 2024 पर लोगों को निवेश पर फायदा मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना की नई दरें
वित्त मंत्रालय ने जनवरी से मार्च 2024 के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम के लिए ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दिया है। इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। इस योजना में खाता डाकघर और बैकों में खोला जाता है। इसमें न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये और अधिकतम सालाना 1,50,000 रुपये है।
छोटी बचत स्कीम्स की ब्याज दरें
सरकार ने तीन साल की बचत योजना पर ब्याज दर में वृद्धि की है। अब इसमें 7.0 फीसदी की जगह 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल की सेविंग स्कीम पर 4, दो साल के निवेश पर 6.9 फीसदी और पांच साल की सेविंग पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
पीपीएफ निवेशकों को निराशा लगी हाथ
पब्लिक प्रोविडेंट फंड के ब्याज दरों में वृद्धि नहीं की गई है। इसमें निवेशकों को 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा।