Indore Edible Oil Price: प्लांटों ने बढ़ाए सोयाबीन के भाव, गुजरात में मूंगफली को बारिश से नुकसान

Indore Edible Oil Price: आपूर्ति की चिंता और काला सागर क्षेत्र में कमजोर उत्पादन ने सूरजमुखी तेल की धारणा को मजबूत रखा है। कपास्या खली वायदा में तेजी आने और नीचे दामों पर लेवाली बढ़ गई है जबकि बारिश की वजह से आवक पर्याप्त नहीं होने के कारण कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बन हुई है।

HighLights

  1. मध्यप्रदेश में सोयाबीन की मंडियों में आवक कमजोर है।
  2. सूरजमुखी तेल की कीमतों में 4-5 रुपये प्रति किलो वृद्धि।
  3. प्लांट सोयाबीन का भाव 4551 से 4790 रुपये प्रति क्विंटल।

बिजनेस डेस्क ,इंदौर। Indore Edible Oil Price: मंगलवार को प्लांटों की ओर से सोयाबीन के भाव बढ़ा दिए गए। कई कारोबारी इससे हैरान भी दिखे। दरअसल पुराना स्टाक अच्छा है। नई फसल सिर पर है।

ऐसे में भाव बढ़ने पर सवाल उठे। कारण दिया गया कि लगातार बरसात से सोयाबीन को नुकसान है। हालांकि असल में अब तक फसल को कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

मूंगफली की फसल को बारिश से नुकसान

जानकार कह रहे हैं कि सोयाबीन का उत्पादन बीते साल से ज्यादा ही होगा। अक्टूबर में सही रिपोर्ट आ सकेगी। सोयाबीन को बरसात से नुकसान उस स्थिति में होता जबकि फसल पक गई होती और पानी गिरता। हालांकि गुजरात में खेतों में पानी भरने से मूंगफली फसल को जरुर थोड़ा नुकसान आंका जा रहा है। इसे 5 से 10 प्रतिशत तक फसल प्रभावित हो सकती है।

मंडियों में सोयाबीन की आवक कमजोर

मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश की वजह से मंडियों में सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर है जबकि प्लांटों की डिमांड अच्छी है जिससे सोयाबीन के दाम धीरे-धीरे सुधर रहे है। बताया जा रहा है किसानों के दबाव और महाराष्ट्र चुनाव के प्रभाव से भी दाम बढ़े है। सरकार इस बात को हवा दे रही है कि आइलसीड मिशन के चलते आगे खाद्य तेल का आयात घटाया जाएगा।

सूरजमुखी तेल की कीमतों में तेजी

इंदौर सुधरकर 972-975 और पाम तेल इंदौर 1035-1040 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। सरकार के रूख से सोया तेल का मार्केट नाजुक हो रहा है। मांग बढ़ने पर और तेजी की स्थिति बन सकती है।

पाम और अन्य तेलों में मजबूती के सहारे सूरजमुखी तेल की कीमतों में 4-5 रुपये प्रति किलो की तेजी चुकी है मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5750-5800, एवरेज सरसों बारीक 5400-5600, राइडा 5200-5400 और सोयाबीन 4500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल- (प्रति दस किलो के भाव)

मूंगफली तेल इंदौर 1560-1580, मुंबई मूंगफली तेल 1570-1590, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 972-975, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 925-930, इंदौर पाम 1035-1040, मुंबई सोया रिफाइंड 980-985, मुंबई पाम तेल 970, राजकोट तेलिया 2430-2450, गुजरात लूज 1560-1580, कपास्या तेल इंदौर 965-970 रुपये।

प्लांट सोयाबीन भाव

अवी उज्जैन 4675, बंसल मंडीदीप 4625, बैतुल 4750, सतना 4650, धानुका नीमच 4765, धीरेंद्र 4790, दिव्य ज्योति 4650, हरिओम-अमृत मंदसौर 4725, आइडिया लक्ष्मी देवास 4675, खंडवा 4650, मित्तल देवास 4551, एमएस नीमच 4750, नीमच प्रोटीन 4750, पतंजलि फूड 4630, प्रकाश 4625, प्रेस्ट्रीज 4700, राम जानकी देवास 4650, सिंहल रतलाम 4740, सांवरिया इटारसी 4700, सोनिका मंडीदीप 4650, स्नेहिल देवास 4650, सूर्या मंदसौर 4725, वर्धमान-अंबिका जावरा 4725, विप्पी देवास 4630 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली- (60 किलो भरती)

इंदौर 2550, देवास 2550, उज्जैन 2550, खंडवा 2525, बुरहानपुर 2525 और अकोला 3750 रुपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button