नाराज होकर नाबालिग ने छोड़ा घर, पिता को सऊदी अरब से आया काल- बेटा चाहते हो तो 2 लाख रुपये दो"/> नाराज होकर नाबालिग ने छोड़ा घर, पिता को सऊदी अरब से आया काल- बेटा चाहते हो तो 2 लाख रुपये दो"/>

नाराज होकर नाबालिग ने छोड़ा घर, पिता को सऊदी अरब से आया काल- बेटा चाहते हो तो 2 लाख रुपये दो

HIGHLIGHTS

  1. माता-पिता की डांट से घर छोड़कर चला गया नाबालिग
  2. पिता को ठगों ने किया काल
  3. पिता से मांगे दो लाख रुपये

Gwalior News नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर थाना पुलिस ने एक 16 साल के किशोर को अहमदाबाद से बरामद किया है। किशोर को पढ़ाई के लिए माता-पिता ने डांट दिया था। इसलिए वह नाराज होकर एक सप्ताह पहले घर से चला गया था। जब पिता ने बच्चे की सूचना देने पर 25 हजार के इनाम की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर डाली तो उनके पास सऊदी अरब से फोन आने लगा। उन्हें धमकाते हुए कहा कि बेटा चाहते हो तो अकाउंट में दो लाख रुपये दो। जब पुलिस की मदद ली तो किशोर अहमदाबाद में एक दुकान पर काम करते मिला।

यह थी पूरी कहानी

चार शहर का नाका पर रहने वाले एक ठेकेदार का 16 साल का बेटा नाराज होकर घर से बिना बताए चला गया। जिसकी तमाम जगह खोजबीन की पर नहीं मिला। तो पिता ने इंटरनेट मीडिया पर किशोर का फोटो अपलोड कर उसका पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने की बात लिखी और अपना मोबाइल नंबर भी डाला।

इसके बाद उनके मोबाइल पर सऊदी अरब से फोन आना शुरू हो गया कि आपके बेटे का किडनेप कर लिया है यदि सही सलामत चाहते हैं तो मेरे बैंक खाते में दो लाख रुपये भेज दो। जो खाता दिया वह भी सऊदी अरब का था। जब ठेकेदार ने सबूत मांगा तो उन्होंने ठेकेदार के बेटे का फोटो शाप की मदद से एक फोटो तैयार कर भेज दिया।

फोटो से हुआ संदेह और ली पुलिस की मदद

ठेकेदार के पास जो फोटो आया उसमें किशोर के सिर के बाल बड़े बड़े थे। लेकिन जब वह एक सप्ताह पहले घर निकला था तब उसके बाद काफी छोटे थे। इसलिए संदेह हुआ कि इतनी जल्द बाल बड़े कैसे हो सकते हैं। दूसरा उसके सिर का आपरेशन हुआ था इसलिए एक बड़ा कट लगा है जिस पर बाल आते ही नहीं है। जबकि फोटो में ऐसा कोई कट नहीं था। इन सभी बातों को लेकर संदेह हुआ तो पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो दो दिन पहले उनके बेटे का ही फोन आ गया कि पैसा भेज दें वह लौटना चाहता है। इसके बाद पुलिस और ठेकेदार अहमदाबाद पहुंचे जहां पर बेटा एक दुकान पर काम करता मिला जिसे लेकर घर आ गए।

 

सऊदी अरब से फोन आ रहे थे। क्योंकि वह बेटे की चाहत में ठेकेदार को ठगना चाहते थे। लेकिन बेटा अहमदाबाद में मिला जो घर से नाराज होकर गया था। वह अब आ चुका है। -उपेन्द्र छारी, थाना प्रभारी ग्वालियर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button