Cg News: 12 लाख किसानों के खाते में आज आएंगे 3,716 करोड़ रुपये, धान के बकाया बोनस का होगा भुगतान"/> Cg News: 12 लाख किसानों के खाते में आज आएंगे 3,716 करोड़ रुपये, धान के बकाया बोनस का होगा भुगतान"/>

Cg News: 12 लाख किसानों के खाते में आज आएंगे 3,716 करोड़ रुपये, धान के बकाया बोनस का होगा भुगतान

Cg News: वर्ष 2014-15 व 2015-16 में बेचे गए कुल धान पर यह भुगतान होगा। उस समय प्रति एकड़ अधिकतम धान खरीदी की सीमा 14.80 क्विंटल थी। इस हिसाब से प्रति एकड़ 4,440 रुपये का फायदा किसानों को पहुंचेगा। दो साल में प्रति एकड़ बोनस की राशि 8,880 रुपये होगी।

HIGHLIGHTS

  1. अभनपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
  2. किसानों को प्रति क्विंटल 300 रुपये बोनस का भुगतान होगा
  3. प्रति एकड़ 4,440 रुपये का फायदा किसानों को पहुंचेगा
 
 
Cg News: रायपुर (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मोदी गारंटी का असर दिखने लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सोमवार को धान के बकाया बोनस भुगतान की गारंटी पूरी होगी। प्रदेश के 12 लाख किसानों को दो वर्ष के बकाया बोनस के रूप में 3,716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।
 
 

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 के बकाया धान की बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। शासन की ओर से इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। धान बोनस वितरण के मुख्य समारोह का आयोजन अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में किया गया है।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे। कृषि एवं सहकारिता विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, इन्द्र कुमार साहू, मोती लाल साहू, खुसवंत साहेब, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा आदि मौजूद रहेंगे।

 

3100 रुपये प्रति क्विंटल का इंतजार

सहकारी समितियों में वर्तमान में प्रति एकड़ 21 क्विंटल की हिसाब से धान खरीदी की जा रही है। किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी खरीदी केंद्रों में बेहतर और पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में किसानों को पतले धान पर 2203 रुपये व मोटे धान पर 2183 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर भुगतान किया जा रहा है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी पर अभी भी संशय बना हुआ है। राज्य सरकार ने 3100 रुपये की दर से धान खरीदी का आदेश जारी नहीं किया है।

 

प्रति एकड़ में 4,440 रुपये का लाभ

 

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अधिकारियों के मुताबिक किसानों को प्रति क्विंटल 300 रुपये के बोनस का भुगतान होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 व 2015-16 में बेचे गए कुल धान पर यह भुगतान होगा। उस समय प्रति एकड़ अधिकतम धान खरीदी की सीमा 14.80 क्विंटल थी। इस हिसाब से प्रति एकड़ 4,440 रुपये का फायदा किसानों को पहुंचेगा। दो साल में प्रति एकड़ बोनस की राशि 8,880 रुपये होगी।

 

पूरी कर रहे हैं मोदी गारंटी : मुख्यमंत्री

 

 

 

नईदिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को 12 लाख किसानों को धान का बकाया बोनस देंगे। यह मोदी गारंटी की शुरूआत है। भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में जो- जो वादे किए हैं, उसे राज्य सरकार पूरा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button