Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की कोशिश करेंगे LK आडवाणी – MM जोशी, दोनों को दिया गया न्योता
Ram Mandir Pran Pratishtha: लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल है, जबकि मुरली मनोहर जोशी 90 साल के होने जा रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- 22 जनवरी को होगा राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- 4000 संत और 2200 अन्य मेहमान होंगे शामिल
एजेंसी, अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को न्योता दिया गया है। दोनों नेताओं ने कहा है कि वे कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश करेंगे। बता दें, आडवाणी की उम्र 96 साल है जबकि जोशी 90 साल के हो रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी और आदरणीय डॉ मुरली मनोहर जोशी जी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। रामजी के आंदोलन के बारे में बात हुई। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।
इससे पहले खबर आई थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल नहीं होने की अपील भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से की गई है। यह अपील राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने की है।
चंपत राय के अनुसार, राम जन्मभूमि आंदोलन में दोनों नेताओं की अहम भूमिका रही है, लेकिन अब दोनों की उम्र हो गई है। बकौल चंपत राय, दोनों नेता 90 साल के करीब है। लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने यह अपील स्वीकार कर ली है।