MP Election Results 2023: मप्र में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने जिन जिलों में की सभाएं, वहां 77 सीटों में 57 पर जीती भाजपा"/>

MP Election Results 2023: मप्र में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने जिन जिलों में की सभाएं, वहां 77 सीटों में 57 पर जीती भाजपा

HIGHLIGHTS

  1. पीएम ने 12 दिन में की 14 सभाएं और इंदौर में एक रोड शो
  2. आसपास के दूसरे जिलों की सीटों पर भी भाजपा हुआ लाभ
  3. आसपास के जिलों की लगी सीटों पर भी मोदी के प्रचार का प्रभाव दिखा है।

MP Election Results 2023: राज्‍य ब्‍यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 दिन में 14 सभाएं और इंदौर में रोड शो किया। इसका बहुत अच्छा लाभ भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिला है। जिन 16 जिलों में मोदी ने जनसभाएं और रोड शो किया, वहां की कुल 77 सीटों में से 57 में भाजपा उम्मीदवार अच्छे मतों से जीते हैं।

मोदी के प्रचार का दिखा प्रभाव

मात्र 20 सीटों पर ही कमल नहीं खिल सका है। इनमें 19 कांग्रेस और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी की झोली में गई है। इन जिलों की सीटों के अलावा आसपास के जिलों की लगी सीटों पर भी मोदी के प्रचार का प्रभाव दिखा है। यहां की भी अधिकतर सीटें भाजपा ने जीती हैं।

अंतिम दिन तक चली मोदी की सभाएं

प्रधानमंत्री की सभाएं प्रदेश में चार नवंबर से शुरू हुई थीं, जो 15 नवंबर को प्रचार के अंतिम दिन तक चलीं। प्रधानमंत्री की अधिकतर जनसभाएं उन सीटों पर की गई थीं, जहां भाजपा वर्ष 2018 में चुनाव हार गई थी या लगातार हारती आ रही थी। मालवा क्षेत्र में पिछले चुनाव में पार्टी कमजोर रही, इस कारण वहां मोदी ने ज्यादा सभाएं कीं। बता दें कि मालवा अंचल की 50 सीटों में से भाजपा इस बार 37 सीटों पर जीती है।
 
निमाड़ क्षेत्र की 16 में 10 सीटें भाजपा के खाते में
 
इसी अंचल से जुड़े निमाड़ क्षेत्र की 16 में 10 सीटें भाजपा के खाते में की गई हैं। उन्होंने रतलाम में सभा की। यहां की सभी चार सीटों पर भाजपा जीती। इसी तरह जनसभा वाले जिले मंदसौर की चार में तीन, खंडवा की सभी चार, सिवनी की सात में दो, सीधी की चार में दो, दमोह की सभी चार, गुना की चार में दो, मुरैना की छह में तीन, सतना की सात में पांच, छतरपुर की छह में पांच, नीमच की चार में तीन, बड़वानी की चार में एक, बैतूल की सभी पांच, इंदौर की सभी नौ, शाजापुर की तीनों और झाबुआ जिले की तीन में एक सीट पर भाजपा को जीत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button