Kuno National Park: 29 मार्च को एक साल का होगा भारत की धरती पर जन्मा शावक, मनाई जाएगी खुशी
HIGHLIGHTS
- मादा चीता ज्वाला ने पहली बार भारत की धरती पर चार शावकों को जन्म दिया था।
- तीन शावकों की मौत हो गई एक शेष बचा है जो अब जो 29 को एक साल का हो जाएगा।
- इसकी खुशी कूनो प्रबंधन द्वारा मिठाई वितरण कर मनाई जाएगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला द्वारा जन्मे शावक को 29 मार्च को एक साल पूरा हो जाएगा। इस दिन कूनो प्रबंधन द्वारा खुशी मनाई जाएगी साथ ही शावक का एक वीडियाे भी रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि, 17 सितंबर को नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने पहली बार भारत की धरती पर चार शावकों को जन्म दिया था। इसमें से तीन की मौत हो गई एक शेष बचा है जो अब जो 29 को एक साल का हो जाएगा। जिसकी खुशी कूनो प्रबंधन द्वारा मिठाई वितरण कर मनाई जाएगी।
प्रबंधन का कहना है कि चीता पूरी तरह स्वस्थ है। अठखेलियां करते हुए उसका एक वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। 27 मार्च को शासा की मौत हो गई थी, इसके बाद 29 मार्च को कूनो प्रबंधन ने ज्वाला द्वारा शावकों को जन्म देने की जानकारी दी थी।
ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया गया था, भीषण गर्मी के चलते दो माह बाद ही तीन शावकों की मौत हो गई थी। एक मात्र जीवित बचे शावक को उस समय बमुश्किल विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार के बाद बचाया जा सका था, जो 29 को एक साल हो जाएगा। अभी कूनो नेशनल पार्क में 14 शावक हैं।