Baba Vanga Predictions For 2024: पुतिन की हत्या की कोशिश से लेकर भीषण आर्थिक मंदी तक, पढ़िए साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां"/> Baba Vanga Predictions For 2024: पुतिन की हत्या की कोशिश से लेकर भीषण आर्थिक मंदी तक, पढ़िए साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां"/>

Baba Vanga Predictions For 2024: पुतिन की हत्या की कोशिश से लेकर भीषण आर्थिक मंदी तक, पढ़िए साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

HIGHLIGHTS

  1. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं
  2. अब साल 2024 की भविष्यवाणियां सामने आई हैं
  3. आतंकी हमले बढ़ेंगे, आर्थिक संकट आएगा

एजेंसी, सोफिया (बुल्गारिया)। वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा को दुनिया बाबा वेंगा के नाम से जानती है। इनकी मृत्यु 26 साल पहले हो गई थी, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इनकी कई भविष्यवाणियां आश्चर्यजनक रूप से सच साबित हुई हैं।

माना जाता है कि वेंगा में भविष्य देखने की असाधारण क्षमता थी। ताजा खबर यह है कि अब अगले साल यानी 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सामने आ गई हैं।
 

Baba Vanga Top Predictions For 2024

वर्ष 2025 में यूरोप की आबादी लगभग शून्य हो जाएगी, जानें बाबा वंगा की 5  प्रमुख भविष्यवाणियां - Here are the 5 Prophecies of Baba Vanga

अंग्रेजी अखबार मिरर ने एस्ट्रोफेम का हवाला देते हुए बताया है कि बाबा वेंगा को सपना आया था कि साल 2024 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उनके देश के किसी व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी जाएगी।

आज पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद अन्य पश्चिमी देशों से उनका विवाद बढ़ गया है।

यूरोप में आतंकवादी हमले बढ़ेंगे: बाबा वेंगा के मुताबिक, 2024 में एक बड़ा देश जैविक हथियारों का परीक्षण या हमले करेगा। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि आतंकवादी यूरोप पर हमला करेंगे।

भारी आर्थिक संकट: बाबा ने भविष्यवाणी की कि अगले साल दुनिया में बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है। उन्होंने इसके लिए कई कारण बताए, जिनमें विभिन्न देशों के बीच तनाव प्रमुख है।

साइबर हमले: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि साइबर हमलों में वृद्धि होगी। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button