Kerala Blasts Update: कोच्चि ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 3 हुई, आतंकी संगठन पर शक, ब्लू बलेनो कार की तलाश"/> Kerala Blasts Update: कोच्चि ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 3 हुई, आतंकी संगठन पर शक, ब्लू बलेनो कार की तलाश"/>

Kerala Blasts Update: कोच्चि ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 3 हुई, आतंकी संगठन पर शक, ब्लू बलेनो कार की तलाश

Kerala Serial Blasts: सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक होगी और विस्फोट की घटना के पीछे के लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  1. रविवार को क्रिश्चियन प्रार्थना सभा में हुआ था ब्लास्ट
  2. मृतकों में एक महिला और एक बच्ची शामिल
  3. पीएफआई का हाथ होने की आशंका

एजेंसी, कोच्चि (Kerala serial blasts)। केरल के कोच्चि में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। इनमें एक महिला और एक 12 साल की लड़की शामिल हैं। 45 लोग अभी भी घायल हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है

 
 

इस बीच, केरल पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच जारी है। आतंक के एंगल से भी जांच की जा रही है। आशंका है कि हमले के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को ब्लू बलेनो कार की तलाश है। धमाके से ठीक पहले यह कार कन्वेंशन सेंटर की पार्किंग से बाहर निकली थी। आशंका है कि हमलावर इसी कार से भागे हैं।

 

केरल ब्लास्ट: पढ़िए अब तक का पूरा घटनाक्रम

 

Kerala Blast LIVE Updates: केरल में IED से किया गया ब्लास्ट, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट

रविवार को कोच्चि स्थित कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में तीन विस्फोट हुए, जहां अल्पसंख्यक ईसाई समूह यहोवा के अनुयायी तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के दिन एकत्र हुए थे। विस्फोट में पहले 1 शख्स की मौत की सूचना थी, लेकिन देर रात यह आंकड़ा 3 पर पहुंच गया।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम में सिलसिलेवार विस्फोट मामले की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी। मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक होगी और विस्फोट की घटना के पीछे के लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button