Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, लोग बोले- थैंक्यू मोदी जी"/> Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, लोग बोले- थैंक्यू मोदी जी"/>

Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, लोग बोले- थैंक्यू मोदी जी

इजरायल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, 'यह पहली बार है कि हमें वहां इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा।'

HIGHLIGHTS

  1. इजरायल-हमास जंग का आज सातवां दिन
  2. अब तक दोनों तरफ 3000 से अधिक की मौत
  3. सामने आया हमास के इस्लामिक आतंकियों को बर्बर चेहरा

एजेंसी, नई दिल्ली। इजरायल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने का काम शुरू हो गया है। भारत सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरू किया है। इजरायल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहला विमान शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा।

ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) की मदद से यात्रियों ने सुरक्षित अपने देश पहुंचने पर खुशी जाहिर की। भारत सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही इजरायल के ताजा हालात भी बताए।

 

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इजरायल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, ‘यह पहली बार है कि हमें वहां इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा। हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं। हम वहां जितनी जल्दी हो सके शांति की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द काम पर वापस जा सकें।’एक अन्य भारतीयने बतााय, ‘वहां स्थिति बहुत खराब थी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम, खासकर तेल अवीव में दूतावास ने जबरदस्त काम किया। हम वास्तव में भारत सरकार के बहुत आभारी हैं।’

 

इजरायल से लौटी एक भारतीय महिला ने कहा, ‘पहले दिन, हम सो रहे थे और लगभग 6.30 बजे सायरन बजा। हम शेल्टर की ओर भागे और यह बहुत कठिन था, लेकिन हम सफल रहे। भारत लौटकर हमें अच्छा महसूस हो रहा है। हम भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button