Railway News: भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, विंडो का कांच फूटा मिला, जांच में जुटी आरपीएफ

रानी कमलापति से जबलपुर जा रही थी ट्रेन। नर्मदापुरम से पवारखेड़ा स्टेशन के बीच हुई घटना। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।

इटारसी, बुधवार रात करीब 8 बजे भोपाल से जबलपुर जा रही 20174 वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। सूचना के बाद आरपीएफ नर्मदापुरम चौकी जांच कर रही है।

इटारसी स्टेशन पर जीआरपी ने की जांच

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कोच पर पथराव किया गया है या ट्रेन के तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रैक किनारे पड़ी गिट्टी उछलकर कांच पर लगी है। घटना नर्मदापुरम से पवारखेड़ा स्टेशन के बीच बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। पत्थर ट्रेन के यात्री कोच की विंडो पर आकर लगा, जिससे कांच पर निशान आ गए हैं।
इटारसी पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन को अटेंड किया। रात में आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। टीम ने रात में रेलवे पटरी पार करने वाले, आसपास घूमने वाले कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने ट्रैक के आसपास बैठकर शराब पीने वाले युवकों से घटना को लेकर पूछताछ की है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 

कोच विंडो पर तेजी से टकराया था पत्थर

इस संबंध में आरपीएफ सब पोस्ट प्रभारी संतोष पटेल ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की सूचना मिली थी। जांच के बाद ट्रेन पर पत्थर लगने के निशान भी मिले हैं। पत्थर फेंकने की पुष्टि की जा रही है। अज्ञात पर केस दर्ज किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलकर इटारसी होकर जबलपुर जाती है। रास्ते में कोच विंडो पर पत्थर तेज रफ्तार से लगा था। अभी तक पथराव करने वाले लोगों की पहचान नहीं हुई है, पथराव की वजह भी सामने नहीं आई है।

 

रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

आए दिन आरपीएफ की सख्ती के बाद भी रेलवे ट्रैक किनारे अवैध वेंडर एवम असामजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का कांच फूटने की घटना से रेलवे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button