Flying Car: ऑटो शो में पेश हुई दुनिया की पहली उड़ने वाली कार, 2 सीटर फ्लाइंग कार में ये खासियत
HIGHLIGHTS
- इस फ्लाइंग कार को इस साल जून में ही सभी औपचारिक कानूनी मंजूरी मिल गई थी।
- इस फ्लाइंग कार को एलेफ एयरोनॉटिक्स नाम की कंपनी ने बनाया है।
- ऑटो शो में फ्लाइंग कार के मॉडल का एक प्रोटोटाइप दिखाया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया की पहली उड़ने वाली कार की झलक सोमवार को डेट्रॉयट ऑटो शो में देखने को मिली है। इस फ्लाइंग कार को एलेफ एयरोनॉटिक्स नाम की कंपनी ने बनाया है। ऑटो शो में फ्लाइंग कार के मॉडल का एक प्रोटोटाइप दिखाया गया है। खास बात ये है कि इस फ्लाइंग कार को इस साल जून में ही सभी औपचारिक कानूनी मंजूरी मिल गई थी। जानें क्या है इस फ्लाइंग कार में खासियत।
2 सीटर होगी ये फ्लाइंग कार
यह संभावना जताई जा रही है कि इस Flying Car में दो लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इस कार की शुरुआती कीमत 2 .46 करोड़ के आस-पास हो सकती है। प्रोडक्शन मॉडल को लेकर कंपनी तेजी से काम कर रही है और ये कार बाजार में कब तक आ जाएगी, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार
यह भी जानकारी सामने आई है कि यह फ्लाइंग कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और इसे सड़कों पर 200 मील की रफ्तार से चलाया जा सकता है। कार की उड़ान रेंज 110 मील होगी। इस फ्लाइंग कार के केबिन को ऐसे तैयार किया गया है कि कार उड़ते समय ड्राइवर स्थिर रहेगा। कंपनी ने दावा किया है कि सैर के दौरान इसमें यात्री 180 से अधिक डिग्री के व्यू का आनंद ले सकेंगे।
अभी सिर्फ कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया
फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी के CEO जिम दुखोवनी ने ऑटो शो में खुलासा किया है कि फिलहाल हम कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर रहे हैं अभी इसको अंतिम रूप देना अभी बाकी है। जिम दुखोवनी ने कहा कि प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट के कंपैरिजन में एक-दूसरे के काफी करीब रहेगा। इस कार को चलाना बेहद आसान होगा और कोई भी व्यक्ति 15 मिनट में इसे उड़ाना और चलाना सीख सकता है।