विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 2.67 लाख शेयर
नई दिल्ली गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने इंडिगो पेंट्स लिमिटेड में नई हिस्सेदारी खरीदी है। लीडिंग ग्लोबल निवेश बैंकिंग, सिक्योरिटीज और निवेश मैनेजमेंट कंपनी ने इंडिगो पेंट्स लिमिटेड के 2,67,000 शेयर (कुल चुकता पूंजी का 0.56 प्रतिशत) 1,343 रुपये का भुगतान करके खरीदे हैं। इसका मतलब है कि ग्लोबल कंपनी ने इस पेंट कंपनी में ₹35,85,81,000 या ₹35.85 करोड़ का निवेश किया है। बता दें कि इंडिगो पेंट्स का पिछले साल जनवरी 2021 में आईपीओ आया था।
इस कंपनी ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
प्रमुख बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इंश्योरेंस कंपनी ने 9 नवंबर 2022 को एक ब्लक डील में ₹1,343 प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 2,50,000 शेयर खरीदे हैं। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्लक डील के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने इन शेयरों को 9 नवंबर 2022 को थोक सौदे में खरीदा है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने बढ़ाई हिस्सेदारी
थोक डील के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ₹1,343 की कीमत पर 2.50 लाख इंडिगो पेंट्स शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है कि निजी बीमाकर्ता ने पेंट कंपनी में ₹33,57,50,000 या ₹33.57 करोड़ का निवेश किया है। जुलाई से सितंबर 2022 के लिए इंडिगो पेंट्स शेयरहोल्डिंग पैटर्न में, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 6,75,906 शेयर या 1.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि बीमाकर्ता ने कंपनी में अतिरिक्त 0.53 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।