एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति

छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बल और पुलिस अफसरों की बैठक कर नक्सलियों के खात्मे के लिए एक बार फिर से रणनीति बनाई. शाह ने अफसरों से कहा कि जिस तरह से नक्सलियों पर प्रहार हो रहा है, वे एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर भाग रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां आपस में और बेहतर समन्वय बनाकर काम करें.

इतिहास बन जाएगा नक्सलवाद
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. 31 मार्च तक नक्सलियों के अंत का ऐलान है, ऐसे में अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस बात को लेकर प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर फिर बड़ी रणनीति अमित शाह बना सकते हैं और हुआ भी यही. राजधानी रायपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों के अफसरों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.

शाह ने कहा कि 31 मार्च से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियां बर्बाद हो गई हैं.उन्होंने कहा कि नक्सलवाद फिर से जड़ न जमा पाए इसलिए इसका समूल नाश आवश्यक है .गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को स्केटर्ड नहीं होने देना है.

एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति Amit Shah Meeting: नियद नेल्लानार योजना सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में अफसरों की बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

इतिहास बन जाएगा नक्सलवाद
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. 31 मार्च तक नक्सलियों के अंत का ऐलान है, ऐसे में अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस बात को लेकर प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर फिर बड़ी रणनीति अमित शाह बना सकते हैं और हुआ भी यही. राजधानी रायपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों के अफसरों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.

शाह ने कहा कि 31 मार्च से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियां बर्बाद हो गई हैं.उन्होंने कहा कि नक्सलवाद फिर से जड़ न जमा पाए इसलिए इसका समूल नाश आवश्यक है .गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को स्केटर्ड नहीं होने देना है.

ये भी कहा
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर प्रगति संतोषजनक हुई है.उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रशासन से नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई ‘नियद नेल्लानार’ को सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने को कहा.शाह ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जनता को विकास के समान अवसर मिले.केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान का मोमेंटम किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, IB के निदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button