11वां जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत आज से, देश-विदेश से जुड़ी फिल्मों का होगा प्रदर्शन

रायपुर। Jagran Film Festival: अभिनय और फिल्मों की दुनिया से रुबरू कराने जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। 10 वर्ष से लगातार हो रहे महोत्सव का यह 11वां संस्करण है। जिसका आपको वर्षभर इंतजार रहता है। रायपुर में 22 से 24 सितंबर तक यानी पूरे तीन दिन एक के बाद बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन होगा। वो फिल्में जो आपको संदेश देगी। इसलिए आप महोत्सव में शामिल होने के लिए समय निकाल लें।

फेस्टिवल की शुरुआत निर्देशक डा. विपुल मेहता की फिल्म कंजूस-मक्खीचूस से होगी।फिल्म की अवधि 116 मिनट है। फिल्म फेस्टिवल का समापन फिल्म निर्देशक मनीष मुंद्रा की फिल्म सिया से होगी। इस दौरान कई शार्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इस फेस्टिवल में बालीवुड के साथ हालीवुड की फिल्में, अलग-अलग भाषा की शार्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। 23 सितंबर को मुख्य आकर्षण बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक होगी। 24 सितंबर की चर्चित फिल्म आइबी 71 प्रदर्शित होगी।

अगर आफ फिल्मों के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, और फिल्म जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए यह अच्छा अवसर है। फिल्म फेस्टिवल पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल के पीवीआर में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रजनीगंधा है।साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश सरकार एवं फिल्म बंधु उत्तर-प्रदेश का सहयोग प्राप्त हुआ है।इस कार्यक्रम के सिटी फेस्टिवल पार्टनर छत्तीसगढ़ शासन है।

एक पास तीनों दिनों के लिए वैध्

फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित होने वाली किसी भी फिल्म और शार्ट फिल्म में टिकट नहीं लगेगी। फिल्म फेस्टिवल में पास के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। पास पूरी तरह से निश्शुल्क है। फेस्टिवल के प्रवेश पास लेने के लिए दर्शक नईदुनिया कार्यालय कृष्णा ग्लोरी कांप्लेक्स सांई नगर, होटल बेबीलान इन के पीछे स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पास सुबह 11 से शाम छह बजे के बीच उपलब्ध रहेंगे।फिल्म देखने के लिए पीवीआर में प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा।आपकी अगर फिल्मों के प्रति दीवानगी है तो जरूर फेस्टिवल का हिस्सा बने। एक पास तीनों दिनों के लिए मान्य होगा। अधिक जानकारी के लिए राहुल त्रिपाठी से 83199-00739 पर संपर्क कर सकते हैं।

फिल्मों को करीब से समझने और जानने का मौका देता है जेएफएफ

दर्शकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

वरिष्ठ रंगकर्मी हीरा मानिकपुरी ने कहा, रायपुर के दर्शक बहुत परिपक्व है। फिल्म फेस्टिवल में शार्ट और डाक्यूमेंट्री फिल्में देखने के से दर्शकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।फिल्म फेस्टिवल में फिल्में बहुत ही सकारात्मक संदेश देने वाली होती है।इन्हें देखने से फिल्म उद्याेग में काम करने वाले या कला के क्षेत्र के लोगों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। जागरण फिल्म फेस्टिवल एक कलाकारों की कला सम्मान देने का अच्छा प्रयास है।

यह अनूठा आयोजन

छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी ने कहा, जागरण फिल्म फेस्टिवल अनूठा आयोजन है। मैं पिछले कई वर्षों से फेस्टिवल में हिस्सा लेता रहा हूं, हर बार कुछ न कुछ नया सीखने और देखने को मिला है। इसमें सकारात्मक संदेश देने वाली देश और विदेश की फिल्में दर्शकों को दिखाई जाती है।इस तरह के फेस्ट समाज को आइना दिखाती है। फिल्में केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि संदेश परक होनी चाहिए।

एक ही जगह में कई अच्छी फिल्में देखने का मिलता है मौका

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता सतीश जैन निर्देशक ने कहा, जागरण फिल्म फेस्टिवल फिल्म इंडस्ट्री के हिसाब से बहुत अच्छा है।बहुत सारी फिल्में होती है जो हम देखने में मिस कर देते हैं, वो फिल्में भी दिखाई जा रही है। डाक्यूमेंट्री, शार्ट मूवी देखने से बहुत सारी नई टेक्निक सीखने को मिलती है। इसमें बाहर से बहुत अच्छे टेक्निशियन, कलाकार आते हैं, जो रूबरू होते हैं।बहुत अच्छी बातें बताते हैं, जाे कलाकार को जीवनभर काम आती है।

इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

22 सितंबर- शाम पांच बजे- फिल्म- कंजूस-मक्खीचूस, निर्देशक- डा. विपुल मेहता शाम- साढ़े सात बजे- फिल्म-खोसला का घोसला, निर्देशक- दिबाकर बनर्जी

23 सितंबर की फिल्में सुबह 11 बजे- डाक्यूमेंट्री- वी केन बी एनीथिंग दोपहर 12:30 बजे- फिल्म- मिसेज अंडरकवर निर्देशक- अनुश्री मेहता 4:00 बजे- फिल्म- साइना निर्देशक- अमोल गुप्ते शाम 6:30 बजे शार्ट फिल्म-अव्वल, निर्देशक-अवनीश मिश्रा शाम 7:30 बजे फिल्म- रुप नगर के चीते, निर्देशक- विहान सूर्यवंशी

24 सितंबर की फिल्में सुबह-10:45 बजे मूवी- रोशनी, लकीर, द हिंदू ब्याय, नो गुडबाय 12:15 बजे फिल्म-यू-टर्न निर्देशक- आरिफ खान 4.00 बजे फिल्म लवास्ते, निर्देशक- सुदीश कन्नौजिया 6:15 बजे फिल्म आइबी 71, निर्देशक- संकल्प रेड्डी 8:20 बजे फिल्म सिया, निर्देशक- मनीष मुंद्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button