#HappyBdayModiJi: पीएम मोदी ने किया कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन, देखिए वीडियो
HIGHLIGHTS
- 17 सितंबर 1950 को हुआ था मोदी का जन्म।
- गुजरात के वडनगर में जन्मे थे नरेंद्र मोदी
- माता-पिता की छह संतान में तीसरे नंबर पर हैं नरेंद्र मोदी
PM Modi Birthday Latest Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 73वां जन्मदिन है। भाजपा के साथ ही पूरा देश अपने लाडले प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे रहा है। भाजपा ने आज से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है। साथ ही आज से विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत हो गई है। एक विश्व नेता के रूप में उभर चुके प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के अलग-अलग देशों से भी बधाइयां मिल रही हैं। दुनिया के कई प्रमुख राष्ट्र प्रमुखों से उनके मित्रवत संबंध बन गए हैं। रोज की तरह पीएम मोदी आज भी एक्टिव हैं। यहां पढ़िए पीएम मोदी के जन्मदिन से जुड़ा हर अपडेट
PM Modi Birthday Latest Live Updates BJP Celebrations Wishes rare things to know
कारीगरों और शिल्पकारों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका (दिल्ली) में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की।
India International Convention and Expo Centre at Dwarka
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका का दौरा किया। पीएम ने यहां भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। थोड़ी देर में पीएम मोदी ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे।
यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन
पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन कर दिया है। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया। देखिए वीडियो
पीएम मोदी मेट्रो की नई लाइन का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी थोड़ी देर में दिल्ली मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी मेट्रो में सवार होकर धौला कुआं से द्वारका जा रहे हैं। इस दौरान मेट्रो में पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत भी की।
अधीर रंजन चौधरी ने दी बधाई
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “उन्हें मेरी शुभकामनाएं। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
फारूक अब्दुल्ला ने दी बधाई
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं। हम संसद के नए सदन में प्रवेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
लखनऊ में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
#HappyBdayModiJi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी के लिए योगी आदित्यनाथ का बधाई संदेश
मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह के संदेश
- अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।
-
- मोदी जी में नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है। मोदी जी ने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है।
-
- भारत के हर व्यक्ति के दिल से जुड़कर उसे देश के विकास से जोड़ने का अद्भुत काम इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। देश के करोड़ों गरीबों को गरीबी के अभिशाप से मुक्त कर उनके जीवन को बदलने के अपने संकल्प के कारण मोदी जी आज ‘दीनमित्र’ के रूप में जाने जाते हैं।
-
-
- नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है।
- चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है। ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
-
कटक स्थित स्मोक आर्टिस्ट ने नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर उनका चित्र बनाया
कटक स्थित स्मोक आर्टिस्ट ने नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर उनका चित्र बनाया
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष रिश्ता है। लोग उनके जन्मदिन को लेकर उत्साहित हैं। लोगों ने मैराथन, पौधे रोपने, प्रार्थनाएं और स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
नागपुर में पीएम स्किल रन
वीडियो: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पीएम स्किल रन को हरी झंडी दिखाई।
छत्तीसगढ़ में कई कार्यक्रम
पीएम मोदी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। रायपुर में यह कार्यक्रम भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राईफेड), रायपुर के संयोजन में होगा। इसमें केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह मुख्य अतिथि होंगी।
PM Modi Birthday Latest Live Updates
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रमुख प्रोग्राम।
- भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
- पार्टी देशभर में सेवा पखवाड़ा मना रही है।
- देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं।
- पीएम मोदी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।