Vishvas News का Whatsapp Channel हुआ लांच, अब मोबाइल पर पा सकेंगे लेटेस्ट फैक्ट चेक रिपोर्ट और वीडियो
Vishvas News Whatsapp Channel: विश्वास न्यूज के पाठक मोबाइल पर लेटेस्ट फैक्ट चेक रिपोर्ट और वीडियो को पा सकेंगे।
HIGHLIGHTS
- विश्वास न्यूज इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क से प्रमाणित है।
- बिना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जुड़ सकते हैं चैनल से।
- लेटेस्ट फैक्ट चेक आर्टिकल, वीडियो सहित मल्टीमीडिया फार्मेट प्राप्त होंगे।
Vishvas News Whatsapp Channel: नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ने अपना वाट्सएप चैनल लांच कर दिया है। इसके जरिए विश्वास न्यूज के पाठक मोबाइल पर लेटेस्ट फैक्ट चेक रिपोर्ट और वीडियो को पा सकेंगे। विश्वास न्यूज इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) प्रमाणित है।
मेटा द्वारा दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में वाट्सएप चैनल को लांच किया है। भारत में हुई लांचिंग में भारतीय खिलाड़ियों, अभिनेता और अभिनेत्रियों समेत कई महत्वपूर्ण संस्थाओं व व्यक्तिओं के चैनल को भी लांच किया गया।
विश्वास न्यूज के इस वाट्सएप चैनल के जरिए पाठक मोबाइल पर ही ताजा फैक्ट चेक रिपोर्ट्स पढ़ने के साथ वीडियो भी देख सकेंगे। इसके साथ ही इस चैनल के जरिए उन्हें आनलाइन फैक्ट चेकिंग के टूल्स और मीडिया साक्षरता की जानकारी भी प्राप्त होगी।
विश्वास न्यूज के WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए इस QR कोड को स्कैन करें
विश्वास न्यूज के वाट्सएप चैनल में पाठक अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए बिना जुड़ सकते हैं। इसमें वाट्सएप यूजर की निजता का पूरा ध्यान रखा जाता है। आप एक बार विश्वास न्यूज वाट्सएप चैनल में जुड़ने के बाद लेटेस्ट फैक्ट चेक रिपोर्ट के जरिए से अपडेट रह सकते हैं।
विश्वास न्यूज वाट्सएप चैनल का मकसद पाठकों तक विश्वसनीय और निजी रूप से महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। यह किसी संस्था या किसी व्यक्ति की ओर से भी आ सकता है। इससे जुड़ने वाले यूजर्स के पास यह सुविधा होगी कि वे चैनलों को अपने वाट्सएप पर अपडेट्स टैब में देख सकेंगे। यह वाट्सएप चैनल एक प्रकार से वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है। इस चैनल के जरिए एडमिन अपने सब्सक्राइबर को टेक्स्ट, वीडियो, फोटो व पोल भी सेंड कर सकते हैं।
वाट्सएप की सर्च डायरेक्ट्री में आप विश्वास न्यूज वाट्सएप चैनल देख सकते हैं। इसके जरिए विश्वास न्यूज अपने पाठकों को ताजा फैक्ट चेक आर्टिकल, वीडियो सहित मल्टीमीडिया फार्मेट में भेजेगा, जिससे सभी पाठक किसी भी तरह की गलत सूचनाओं से सुरक्षित रहें।
इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) प्रमाणित विश्वास न्यूज एक फैक्ट चेक और वेरिफिकेशन वेबसाइट है। यह हिंदी, अंग्रेजी सहित कुल 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसके साथ ही विश्वास न्यूज के द्वारा पाठकों को जागरूक बनाने के लिए मीडिया साक्षरता अभियान का संचालन भी किया जाता है।