छप्परफाड़ रिटर्न: टाटा ग्रुप के 2 रुपये वाले इस शेयर ने किया कमाल! 1 लाख रुपये को बना दिया ₹87 लाख
TTML शेयर प्राइस
पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger stock) की कीमत लगभग 113 रुपये से 175 रुपये के स्तर तक बढ़ गई है। इस दौरान इसमें लगभग 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग ₹39 से बढ़कर ₹175 के स्तर पर पहुंच गया है। यानी 350 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में टाटा समूह की इस टेलीकाॅम कंपनी के शेयर की कीमत ₹13.45 से बढ़कर ₹175 के स्तर पर पहुंच गई है। इस अवधि में लगभग 1200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इसी तरह पिछले दो साल में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹2 (एनएसई पर 9 अप्रैल को बंद कीमत) से बढ़कर ₹175 हो गया है। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 8650 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
2 साल में ₹87.50 लाख का फायदा
TTML शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में एक महीने पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.55 लाख हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹4.50 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹13 लाख हो जाता। वहीं, अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस टीटीएमएल के स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता और आज तक निवेश को बनाए रखता तो उसका ₹1 लाख आज ₹87.50 लाख हो गया होता।
क्या करती है कंपनी?
बता दें टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी। इसमें हर तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा का इंतजाम इन-बिल्ट किया गया है, साथ में फास्ट इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। TTML शेयरों की मौजूदा मार्केट कैप ₹34,211 करोड़ है। इसकी वर्तमान ट्रेडिंग वाॅल्यूम 6,69,473 है।