Dabra MLA Video Viral: डबरा से कांग्रेस विधायक राजे का युवक के साथ अश्लील वीडियो बहुप्रसारित, भाजपा हमलावर
Dabra MLA Video Viral: कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक युवक के साथ अश्लील वीडियो सामने आया है।गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित वीडियो में होटल के कमरे में विधायक युवक के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक युवक के साथ अश्लील वीडियो सामने आया है।
- गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित वीडियो में होटल के कमरे में विधायक युवक के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।
- वीडियो सामने आने के बाद जहां भाजपा हमलावर हो गई है वहीं विधायक ने वीडियो को एडिटेड बताया है।
Dabra MLA Video Viral: ग्वालियर. कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक युवक के साथ अश्लील वीडियो सामने आने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्म हो गई। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित वीडियो में होटल के कमरे में विधायक युवक के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जहां भाजपा हमलावर हो गई है वहीं विधायक ने वीडियो को एडिटेड बताया है।
वीडियो 6 से 8 माह पुराना बताया जा रहा है। 6 मिनट 37 सेकंड का वीडियो किसी होटल के कमरे में शूट किया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये कब का है और कहां, किसने बनाया। वीडियो की शुरुआत में युवक कहता नजर आ रहा है कि आप कभी मौका दीजिए। हम आपको खुश कर देंगे। वीडियो में पोर्न क्लिप का आडियो भी सुनाई देता है। वीिडयों को लेकर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि “सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कांग्रेस के एक विधायक सुरेश राजे सामने आये है और वो कह रहे है कि उन्हें चार-पांच माह से इस बात की जानकारी थी। कोई उन्हें मैसेज भेज रहा था, आश्चर्य इस बात का है कि वो एक जनप्रतिनिधि है, यदि कोई उन्हें मैसेज भेज रहा था, पैसे मांग रहा था तो उन्होंने ख़ुद जाकर इसकी अभी तक शिकायत क्यों दर्ज नहीं करवायी..? वीडियो वायरल होने के बाद वह यह सब जानकारी क्यों दे रहे है..? अभी तक चुप क्यों थे। यह उनकी राजनीतिक हत्या की साज़िश है तो उन्हें वो कौन लोग है, उनके नाम सार्वजनिक करना चाहिये..?”
एडिटेड वीडियो मेरी राजनीितक हत्या की साजिश
सुरेश राजे विधायक का कहना है कि एिडटेड वीडियो मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश है। विरोधी पिछले चार-पांच महीनों से षड्यंत्र कर रहे हैं। वे 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। धमकी दी थी कि रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। मुझे नहीं मालूम कि वीडियो में क्या है? उसमें दिख रहा युवक कौन है? मामले की शिकायत साइबर सेल से करूंगा।
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी को हराया था
जब 2020 में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली तो सुरेश राजे ने कांग्रेस के टिकट पर इमरती देवी को उपचुनाव में मात दी थी। 2018 से पहले सुरेश राजे भाजपा में ही थे और दो बार डबरा नगर पालिका का चुनाव और 2013 में इमरती देवी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, तीनों में ही उन्हें हार मिली थी। 2018 के चुनाव के दौरान इमरती देवी के समर्थन में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
वीडियो के संबध में अभी कोई शिकायत नहीं आई है यदि शिकायत आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अतुल सिंह चौहान, थाना प्रभारी डबरा