Indore Crime News: ई-वालेट पेटीएम हैक कर 60 हजार रुपये निकाले, तीन लाख का लोन लिया
Indore Crime News: इंदौर। साइबर अपराधियों ने पुजारी को लाखों रुपयों की चपत लगा दी। पुजारी का पेटीएम हैक कर 60 हजार रुपये निकाल लिए और तीन लाख रुपये का लोन ले लिया। ई-मेल और मोबाइल नंबर भी बदल लिए। हीरानगर थाना पुलिस ने पांच महीने बाद प्रकरण दर्ज किया है। साइबर सेल से जांच का आश्वासन ही मिलता रहा।
टीआइ पीएल शर्मा के मुताबिक, फर्जीवाड़ा राजेश पुत्र भेरूलाल रावल निवासी राधिका सोसायटी श्यामनगर के साथ हुआ है। राजेश पूजा-पाठ के साथ इलेक्ट्रानिक शॉप भी चलाते हैं। ई-वालेट पेटीएम में उनकी 60 हजार रुपये तक की लिमिट है। धोखाधड़ी की शुरुआत सर्वप्रथम 27 मार्च को रात करीब 2:33 बजे हुई। ठग ने पेटीएम हैक कर खाते से 40 हजार रुपये निकाले। इसके पांच मिनट बाद ही 19 हजार 52 रुपये निकल गए। रावल के पास कॉल और मैसेज भी नहीं आया।
न केवायसी का सत्यापन हुआ न कॉल आया
दो दिन बाद राजेश मालवा मिल स्थित पेटीएम कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि रुपये जय सचिदानंद को ट्रांसफर हुए हैं। इतना ही नहीं, ठग ने पेटीएम से तीन लाख रुपये का लोन भी ले लिया। लोन स्वीकृत करने के दौरान केवायसी का सत्यापन हुआ न रावल से पूछा गया। लोन की राशि रावल के खाते में नहीं बल्कि अशोक चोतरानी निवासी अशोक नगर (उदयपुर) को ट्रांसफर की गई है। टीआइ के मुताबिक, बैंक खातों की जांच की जा रही है। पेटीएम को भी पत्र लिखा गया है।