इंदौर में नई तकनीक से भरेंगे सड़क के गड्ढे, 4 घंटे में ही हो जाएंगे फिक्स
इंदौर में नई तकनीक से भरेंगे सड़क के गड्ढे, 4 घंटे में ही हो जाएंगे फिक्स
Road Pothole in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर शहर में परंपरागत तरीके से नहीं बल्कि नई तकनीक से सड़क के गड्ढे भरे जाएगे। निजी एजेंसी यह काम करेगी। इस तकनीक पर्यावरण हितैषी है। इसमें पूरी तरह से तैयार मटेरियल में पानी मिलाकर गड्ढों पर डाला जाता है। यह पदार्थ 2 से 4 घंटे में पूरी तरह फिक्स हो जाता है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार सुबह मधुमिलन चौराहा पर इस तकनीक से किए जा रहे सड़क सुधार काम का निरीक्षण किया।
महापौर ने कंपनी के प्रतिनिधियों से जानी गुणवत्ता
उनके साथ जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, पार्षद पंखुड़ी जैन, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर आदि उपस्थित थे। महापौर ने काम कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों से इंदौर में सड़क के सुधार काम की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता, मजबूती और लागत कार्य की लागत के संबंध में अन्य के मुकाबले वित्तीय भार एवं जोखिम आदि के बारे में जानकारी लेने के निर्देश भी दिए।