संवर जाएगाा आपकी बेटी का भविष्य, इस सरकारी योजना में मिलेंगे 64 लाख रुपये
Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और विवाह की चिंता को दूर करने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। यह स्कीम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं योजना के तहत सरकार की तरफ से शुरू की गई अन्य योजना है। इस स्कीम का मकसद बेटियों को भविष्य को सुरक्षित करना है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश पर 8 फीसदी ब्याज सालाना मिलता है।
इस योजान में निवेश करने पर मैच्योरिटी रकम तीन गुना हो जाएगी। वहीं, ब्याज कुल निवेश का दोगुना होगा। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 21 साल है, लेकिन निवेश 15 साल तक करना होता है।
250 रुपये में खुलवा सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। ये स्कीम 21 वर्ष की है, लेकिन अभिभावक शुरुआत के 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। 6 साल तक खाता बिना पैसा जमा किए चालू रहता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों का अकाउंट उनके माता-पिता के नाम पर खुलता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये सालना जमा कर सकते हैं। फरवरी 2023 तक इस स्कीम के तहत करीब तीन करोड़ से अधिक अकाउंट खोले जा चुके हैं।
कैसे बनेगा 64 लाख का फंड
इस योजना में अगर आप हर माह 12,500 रुपये डिपॉजिट करते हैं। तब एक वर्ष में राशि 1 लाख 50 हजार रुपये होगी। यह राशि टैक्स फ्री रहेगी। इस स्कीम में ब्याज दर 8% है। 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे। तब 8 फीसदी के हिसाब से 44,84,534 रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी तक अच्छा खासा फंड जमा हो जाएगा। यह करीब 64 लाख रुपये होगा।