Jabalpur Bargi Dam: लगातार वर्षा के कारण बरगी बांध के गेट 15 से बढ़ाकर 19 खोले गए, नर्मदा किनारे अलर्ट जारी
Jabalpur Bargi Dam: लगातार वर्षा के कारण बरगी बांध के गेट 15 से बढ़ाकर 19 खोले गए, नर्मदा किनारे अलर्ट जारी
Jabalpur Bargi Dam: लगातार वर्षा के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुे बरगी बांध के 21 में से 19 गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन ने नर्मदा तटों पर हाई अलर्ट जारी किया है।
Jabalpur Bargi Dam: जबलपुर, जबलपुर, मंडला और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से नर्मदा नदी में बना बरगी बांध लबालब हो चुका है। लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने खेले गए गेटों की संख्या बढ़ा दी है। गुरुवार रात 8 बजे जहां 15 गेट खोले गए थे तो शुक्रवार काे बांध के चार गेट और खोल दिए गए। इस तरह से बांध के 19 गेट खोले जा चुके हैं। इस वजह से नर्मदा के सभी निचले घाटों पर तेजी से पानी बढ़ रहा है। बांध के जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार पानी गिर रहा है, इसलिए बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में बढ़ोत्तरी संभावित है। प्रशासन ने इसके बाद नर्मदा नदी के तटीय जिलों व घाटों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
शुक्रवार शाम चार बजे तक 19 गेट खोले गए
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने 15 गेट गुरूवार को खोल गए थे, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 422 मीटर को पार कर गया। जिसके चलते सुबह 10 बजे बांध के दो और गेट खोल दिए गए। बावजूद इसके मंडला-डिंडोरी में हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक में बढ़ोत्तरी दिखाई पड़ती रही, लिहाजा शाम चार बजे बांध के दो गेटों को और खोल दिया गया।
लग रहा लोगों का जमावड़ा
बांध के गेट खुलने से वहां का नजारा रोमांचकारी हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग बांध से छोड़े जा रहे पानी का नजारा देखने पहुंच रहे हैं। कहीं-कहीं लोगों द्वारा लापरवाही किए जाने की भी जानकारी मिल रही हैं। लिहाजा प्रशासन की अोर से लोगों को आगाह किया गया है कि वे नदी के पानी से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें।