Gwalior Crime News: ताला सुधारने का झांसा देकर चोरी करने वाली गैंग का सदस्य पकड़ा

Gwalior Crime News: ताला सुधारने का झांसा देकर चोरी करने वाली गैंग का सदस्य बहोड़ापुर पुलिस ने पकड़ लिया है

Gwalior Crime News: ग्वालियर (नप्र)। ताला सुधारने का झांसा देकर चोरी करने वाली गैंग का सदस्य बहोड़ापुर पुलिस ने पकड़ लिया है। एएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि चोरी करने के बाद यह लोग किले पर गए थे। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब किले पर जाते दिखे। पकड़े गए आरोपित का नाम नानक सिंह पुत्र कल्याण सिंह। उधर पुजारी की जेब काटकर 21 हजार रुपये चोरी करने वाले आरोपित सिद्धिकी को पकड़ा गया है। काशी गया परिवार, घर का ताला तोड़कर गहने ले गए चोर: पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले रवि सिंह जादौन पुत्र मुन्ना सिंह जादौन अपने परिवार के साथ काशी गए थे। उनके सूने घर के ताले तोड़कर चोर सोने के गहने और रुपये ले गए। जब वह लौटकर आए तो चोरी का पता लगा। प्रोफेसर को छात्र ने ही लगाई 90 हजार रुपये की चपत: थाटीपुर इलाके में रहने वाले गिर्राज सिंह भदौरिया निजी कालेज में प्रोफेसर हैं। उनके छात्र पुष्पेंद्र ने उनसे 90 हजार रुपये उधार लिए थे कि उसकी मां की तबियत खराब है। इलाज के लिए रुपये की जरूरत है। रुपये लेने के बाद वह गायब हो गया। इस मामले में पुलिस ने गिर्राज की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की है

लूट की सूचना फिर भी घर चला गया बीट प्रभारी और एएसआइ, दोनों निलंबित

मुरार इलाके में छह दिन पहले लूट की घटना हुई थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर जब खबर पहुंची तो यहां से बीट प्रभारी एसआइ हरिकेश बघेल और एएसआइ राधेश्याम शिवहरे को यहां पहुंचने के लिए सूचना दी गई। लूट की सूचना मिलने के बाद भी दोनों यहां नहीं पहुंचे। घर पहुंच गए और मोबाइल भी बंद कर लिया। इस पर दोनों को एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने निलंबित कर दिया है। 26 जुलाई को मुरार इलाके में कारोबारी से बाइक सवार बदमाश पर्स लूटकर भागे थे। बदमाशों की बाइक दूसरी बाइक से टकराई। इसमें एक बदमाश की मौत हो गई थी। लूट की सूचना एसआइ हरिकेश बघेल और एएसआइ राधेश्याम शिवहरे को दी गई। लूट की सूचना मिलने के बाद भी दोनों अपने-अपने घर चले गए। इस गंभीर मामले में लापरवाही बरती गई। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने लापरवाही बरतने पर दोनों को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button