MP Lok Sabha Election 2024: होशंगाबाद में चिलचिलाती गर्मी पर भारी मतदाताओं का उत्साह, दोपहर 01 बजे तक 45.71 प्रतिशत मतदान
नर्मदापुरम। होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मताधिकार का उपयोग करने के लिये मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। कई मतदाता तो ऐसे भी थे जो समय के पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गये थे। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोट डाला। संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में मतदान चल रहा है। पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस वर्ष मतदाताओं में उत्साह ज्यादा है। चिलचिलाती गर्मी में भी मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। दोपहर 01 बजे तक होशंगाबाद संसदीय सीट पर 45.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले 11 बजे तक यानी शुरुआती चार घंटों में होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 32.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह नौ बजे तक 15.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
8 विधानसभा क्षेत्रों के 1855692 मतदाता करेंगे मतदान