मैहर के मां शारदा मंदिर में बदला रहेगा वातावरण…इस वर्ष नवरात्रि‍ के लिए नई व्‍यवस्‍था

मध्‍य प्रदेश के महाकौशल, विंध्‍य व बुंदेलखंड समेत दुनिया में विख्‍यात में मैहर के मां शारदा में मंदिर में आने वाली नवरात्रि में व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रशासक ने बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से भी अनुरोध किया है

HIGHLIGHTS

  1. मांस-मछली की बिक्री पर भी लगाया प्रतिबंधित।
  2. उल्लंघन करना धारा 188 के तहत दण्डनीय है।
  3. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 के तहत कार्रवाई।

 मैहर (Maihar News)। मैहर में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि मेले के दौरान भक्तों को मातारानी के दर्शन के लिए वीआईपी व्यवस्था नहीं मिल सकेगी। नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां शारदा मंदिर के गर्भगृह के अंदर से वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

naidunia_image

वीआईपी सुविधा की मांग न करें

मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एसडीएम और प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की है। इस दौरान प्रशासक ने बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे मां शारदा देवी के दर्शन और व्यवस्था के लिए वीआईपी सुविधा की मांग न करें।

naidunia_image

मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी

एक अन्य आदेश में नवरात्रि मेले के मद्देनजर एसडीएम मैहर विकास सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में मांस, मछली और अंडे की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

naidunia_image

आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश शासन पर्यटन विभाग द्वारा घोषित धार्मिक नगरी मैहर में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button