Today Weather Highlights: दिल्ली में फिर खतरनाक हुआ यमुना का जलस्तर, एमपी-सीजी, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड में आज भी अलर्ट

HighLights

  • गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण तबाही
  • मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के लिए आज भी अलर्ट
  • पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ का खतरा

नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान की ओर से है। इससे निचले इलाकों में दिल्ली वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। वहीं मध्य प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पढ़िए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट

Delhi Weather Update: हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा 2 लाख क्यूसेक पानी

दिल्ली के निचले इलाकों के लिए एक बार फिर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

 

अधिकारियों ने चेतावनी है दी कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावित हो सकता है।

 

उत्तरकाशी जिले में 50 भवन क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला के मुताबिक, भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले के पुरोला, बड़कोट और डुंडा में 50 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिले में 50 सड़कें बंद हैं। लगभग 40 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है और अधिकांश कृषि भूमि बह गई है।

गुजरात के जूनागढ़ में भारी तबाही

भारी बारिश के कारण गुजरात के जूनागढ़ में भारी तबाही हुई है। भारी बारिश से राहत मिली और जलस्तर कम हुआ तो तबाही का अलग ही मंजर सामने आया। कारें एक दूसरे के ऊपर चढ़ी हुई नजर आईं। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

 

मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग चार सिस्टम बनने से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में रविवार को भी अधिकतर स्थानों पर बौछारें पड़ती रहेंगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

 

CG Weather Update

इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिसके प्रभाव से 25 जुलाई से दो से तीन दिन तक यह स्थिति बन सकती है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button