Agniveer Exam In Jabalpur : जबलपुर में आज अग्निवीर के लिए मैदानी अग्नि-परीक्षा होगी, देर रात तक पहुंचते रहे युवा

Agniveer Exam In Jabalpur : जबलपुर, अग्निवीर की भर्ती इस बार नए पैटर्न पर कराई जा रही है। जबलपुर आरओ के तहत कुल 6544 उम्मीदवार ही शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं। इन उम्मीदवारों का ग्राउंड टेस्ट बीती रात दो बजे से प्रारंभ हो गया। भर्ती रैली में आए युवाओं में गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा है। शुक्रवार की रात से अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था।

कटआफ तैयार कर उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया

अग्नवीर भर्ती रैली इस बार नए पैटर्न में हो रही है। पिछली बार आवेदकों के बारहवीं के अंकों के आधार पर कटआफ तैयार कर उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। लेकिन इस बार पहले लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई और उसकी मेरिट सूची तैयार कर चयनित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए। इसके अलावा इस बार सैन्य क्षेत्र से बाहर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीपीएड मैदान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यहां रात 12 बजे रिपोर्टिंग टाइम तय किया गया था। रात में ही दो बजे से दौड़ का आयोजन होना रहा, इसलिए डेढ़ बजे के बाद अभ्यर्थियों के लिए रैली स्थल के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए।

अप्रैल में हुई थी लिखित परीक्षा

मौजूदा वर्ष की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रैल महीने की 17 से 26 तारीख के बीच जबलपुर भर्ती मुख्यालय के 14 जिलों के अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। यह परीक्षा भारतीय सेना की सबसे पहली आनलाइन परीक्षा रही, जिसमें कुल 11 हजार 141 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उनमें से कुल 6544 उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर पाए। इनमें 117 महिला पुलिस के लिए क्वालीफाई करने वाली अभ्यर्थी भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर (जीडी) के लिए 5076, टेक्नीकल के लिए 417, क्लर्क के लिए 238, ट्रेड्समैन (10वीं पास) के 368, ट्रेड्समैन (8वीं पास) के 135 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसी कड़ी में सिपाही फार्मासिस्ट के 19, नर्सिंग असिस्टेंट के 174, महिला मिलिट्री पुलिस के 117 अभ्यर्थी सफल रहे। इन सभी को फिजिकल के लिए बुलावा पत्र भेजा गया है।

आठ दिन चलेगा फिजिकल टेस्ट

भर्ती प्रक्रिया का यह चरण 22 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को जिलेवार तय किए गए दिनों के अनुसार बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं। इस चरण में पहले फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल परीक्षा पास करने वालों को मेडीकल में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मेडीकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों सहित अन्य दस्तावेजाें का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद मैरिट लिस्ट तैयार कर उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button