Koriya News : बच्चों के सामने कक्षा में धूम्रपान करने वाला हेडमास्टर निलंबित
मनेंद्रगढ़ एमसीबी जिले के दूरस्थ विकासंखड भरतपुर के जोलगी प्राथमिक शाला के हेडमास्टर द्वारा कक्षा में ही बच्चों के सामने ध्रूमपान करने का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।
शासन द्वारा शिक्षा के प्रति सजग होकर अच्छी शिक्षा हो ऐसी पहल कर रही है और शिक्षा रूपी ज्ञान देने वाले शिक्षक ही अगर स्कूल में पढ़ाने की जगह नशें का सेवन करें तो ऐसी में शिक्षा ब्यवस्था क्या होगी । ऐसा ही एक मामला एमसीबी (मनेंद्रगढ़ –चिरमिरी–भरतपुर) जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के जोलगी शासकीय स्कूल का प्रधानपाठक बच्चों के सामने गांजा पीने का मामला आया है ।
जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक शम्भूदयाल वर्मा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है । जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षा के प्रति लापरवाही किसी तरह से बर्दाश्त नही किया जाएगा। वहीं इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसको लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है