हम इस्तीफ़ा नहीं मांग रहे, जब जनता आपको इस्तीफा देगी, वोट के जरिए तो हम देखेंगे, दाल में काला है, सरकार हताहतों की सही संख्या बताए. असल आंकड़े बताए : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सही आंकड़े सामने रखने को कहा है. ममता बनर्जी ने मरने वालों के आंकड़ों में बदलाव और जांच को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. ममता बनर्जी ने कहा, “कल वो (रेल मंत्री) मेरे साथ मौजूद थे. मैंने जब एंटी कोलिजन डिवाइस की बात की तब उन्होंने मुंह क्यों नहीं खोला? दो तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं.”
उन्होंने कहा, “दाल में काला है, मैं चाहती हूं जो सच है उसे बाहर रखिए. इससे आने वाली ज़िंदगी तो बचेगी, जो सच है, अपने को बचाने के लिए आपको ऐसा करने (छुपाने) की ज़रूरत नहीं है.”
“हम इस्तीफ़ा नहीं मांग रहे, जब जनता आपको इस्तीफा देगी, वोट के जरिए तो हम देखेंगे.”
ममता बनर्जी ने कहा, ” एक दिन में जांच हो जाती है? मै उनसे बेहतर जानती हूं. रेलवे सेफ्टी कमीशन को जांच में तीन महीने लगते हैं. सुबह, दिन में, रात में अलग अलग नबंर नहीं हो सकते. इसीलिए दाल में काला लग रहा है. सरकार हताहतों की सही संख्या बताए. असल आंकड़े बताए.”
ममता बनर्जी ने इसे लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया.
उन्होंने कहा, “नंबर क्यों कम कर रहे हैं?”
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ” ये हमारी मानवीयता है कि हमने कुछ नहीं कहा. आप हर साल, हर महीने किराया बढ़ा रहे हैं. आपने दो स्टेशन के बीच 10 रुपये से 30 रुपये किराया बढ़ा दिया है. लोग 1100 का सिलेंडर खरीदेंगे तो खाएंगे क्या?”
ममता बनर्जी ने शनिवार को बालासोर का दौरा किया था. ममता बनर्जी की सरकार ने दुर्घटना में मारे गए पश्चिम बंगाल के लोगों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने घायलों की मदद के लिए ओडिशा सरकार को हर सहयोग देने का वादा भी किया है.
शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के करीब रेल हादसा हुआ था. शनिवार को रेलवे ने जानकारी दी थी कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. रविवार को ओडिशा के चीफ़ सेक्रेट्री प्रदीप जेना ने बताया कि बालासोर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 288 नहीं बल्कि 275 है.
प्रदीप जेना ने कहा, ” जैसा आप जानते हैं कि कल (शनिवार को) रेलवे ने कहा था कि मरने वालों की संख्या 288 है. इस जानकारी को हमने भी आगे बढ़ाया था. “
उन्होंने कहा, कल रात से जिलाधिकारी और उनके अधिकारियों की टीम ने मौके से मिले हर शव की जांच की. उन्होंने अस्पताल और अस्थाई केंद्रों के आंकड़ों का मिलान किया. आखिर में उन्होंने पाया कि कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी.”
जेना के मुताबिक इसके बाद उन्होंने मरने वालों की संख्या को लेकर चिट्ठी लिखी. जेना ने बताया, ” लेटर के मुताबिक सुबह 10 बजे तक मरने वालों की संख्या 275 है. “