INDIA नाम पर खुश नहीं नीतीश कुमार, पीएम फेस के लिए TMC ने बढ़ाया ममता बनर्जी का नाम

नई दिल्ली: बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक के अगले ही दिन एकता में दरार दिखाई दे रही है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन के नए नाम INDIA से खुश नहीं हैं। उन्होंने इसका विरोध किया था। वहीं, पीएम उम्मीदवारी की रेस से कांग्रेस के पीछे हटने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ममता बनर्जी का नाम आगे बढ़ा दिया है। यहां पढ़िए बयानबाजी और जानिए ताजा अपडेट

INDIA में NDA, इसलिए नीतीश को आपत्ति

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नीतीश कुमार को INDIA शब्द पर इसलिए आपत्ति है, क्योंकि इसमें NDA आ रहा है। यह नाम ममता बनर्जी ने दिया था। सभी पक्षों से इस पर सुझाव मांगे गए थे।
नाम पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि आप सब लोग राजी हैं तो मैं भी राजी हो जाता हूं। इस तरह INDIA नाम फाइनल हुआ।

क्या कांग्रेस से नाराज हैं JDU-RJD

इस बीच, कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी, लेकिन दूसरी बैठक को कांग्रेस ने हाईजैक कर लिया। इस पर जेडीयू और आरजेडी नाराज है।

टीएमसी ने पीएम उम्मीदवारी के लिए बढ़ाया ममता बनर्जी का नाम

बेंगलुरु में बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस को न सत्ता का लालच है, ना ही पीएम पद में कोई दिलचस्पी है। इसके बाद टीएमसी ने ममता बनर्जी का नाम आगे बढ़ाया है।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में इस बारे में जब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘…तब हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी पीएम फेस बनें।’

मायावती का ऐलान, बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी

इस बीच,बसपा प्रमुख मायावती ने एकला चालो की नीति अपनाई है। मायावती को न विपक्षी की बैठक में बनाया गया था, ना ही एनडीए में उन्होंने शामिल किया गया है। इसके बाद मायावती ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button