शीशा तोड़कर मेरे सिर पर मारा डंडा, तबाही के रास्ते पर पाकिस्तान; फिर भड़के इमरान खान
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सेना और शहबाज शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब तबाही के रास्ते पर आ चुका है। इमरान ने कहा, ‘पाक आर्मी चीफ मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तान छोड़कर नहीं जाऊंगा। पुलिस ने मेरे घर का रास्ता रोक दिया है। पाकिस्तान सरकार और सेना चुनाव से डर गई है।’
इमरान खान ने दावा कि अदालत के परिसर में उनका कत्ल करने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा, ‘शीशे तोड़कर मेरे सिर पर डंडा मारा। अल्लाह ने पता नहीं कैसे मुझे बचा लिया। मुझे पता था कि ये लोग कौन थे, फिर भी मैंने किसी तरह का बयान नहीं दिया। खान ने कहा, ‘मैं कभी किसी को सेना या पुलिस पर हमला करने के लिए नहीं कहा। आपने देखा कि जब मैं इस्लामाबाद हाई कोर्ट गया हुआ तो तब मेरे घर पर हमला किया गया। मेरे घर को जलाने की कोशिश की गई और वहां पर लूटपाट हुई। मेरी बीवी बेचारी मौके पर अकेली थी। इसके बाद भी मैंने यह नहीं कहा कि हमला करो और उनको पकड़ो।’
कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ाई
इमरान खान का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान की एक अदालत ने उनके खिलाफ 9 मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक के अपने आदेश को 31 मई तक बढ़ा दिया। इस्लामाबाद HC खान की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय अध्यक्ष ने सरकार द्वारा उनकी गिरफ्तारी का डर जताया था। खान अदालत में मौजूद नहीं थे। अदालत खान के खिलाफ दर्ज सभी मामलों का ब्योरा मांगने की पीटीआई की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। खान की पार्टी का दावा है कि पीटीआई प्रमुख के खिलाफ देशभर में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से 9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद में पाकिस्तान में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पीटीआई नेताओं को सार्वजनिक व्यवस्था कायम रखने से जुड़े अध्यादेश, 1960 के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने हिंसक झड़पों में मारे गए लोगों की संख्या 10 बताई थी जबकि खान की पार्टी ने सुरक्षा बलों की गोलीबारी में उसके 40 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा किया था।