Sunday Top News: चीन में 5.5 तीव्रता का भूकंप, कई जगह मकान ढहे, 10 घायल
सुबह 2:33 बजे चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 300 किलोमीटर (185 मील) दक्षिण में देझोउ शहर के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।
बीजिंग। बीती रात अफगानिस्तान में आए भूकंप (Earthquake) के झटके भारत में दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) तक महसूस किए गए। ताजा खबर चीन से है। पूर्वी चीन में रविवार तड़के 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए गया। इससे कई स्थानों पर मकान ढह गए और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, सुबह 2:33 बजे चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 300 किलोमीटर (185 मील) दक्षिण में देझोउ शहर के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने तीव्रता 5.4 बताई है। सरकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन और अन्य समाचार आउटलेट्स ने बताया कि भूकंप के कारण 74 घर ढह गए और 10 लोग घायल हो गए।