ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे गए. हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में करीब 10 लोगों को चोट आई है. हालांकि, अब तक किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है. 

11 डिब्बे प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण ने बताया कि आज सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली की सूर्यनगरी एक्सप्रेस रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गया है. इससे लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं. हालांकि, किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है. उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बहरहाल, रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा, रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है, जिससे परिजन जानकारी एकत्रित कर सकते हैं. जोधपुर के लिए 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. यात्री और उनके परिजन 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं.

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

– कोयंबटूर-हिसार रेल सेवा (गाड़ी संख्या 22476) दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी.

– दादर-बीकानेर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 14708) दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

– चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 22663) दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

– जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा (गाड़ी संख्या 19224) दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी.

– जोधपुर-इंदौर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 14801) दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार-चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी.

– जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा (गाड़ी संख्या 15013) दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी.

– बीकानेर-दादर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 14707) दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी.

– कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 16312) दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.

– पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा (गाड़ी संख्या 11090) दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.

– काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 15014) दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

– अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा (गाड़ी संख्या 19223) दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.

– इंदौर-जोधपुर रेलसेवा (गाड़ी संख्या 14802) दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button