तीन डिग्री तक के ठंडे मौसम में बच्ची खुद को गर्म रखने के लिए दो पेड़ों के बीच सो रही थी, ठंड में अकेले रात बिताते लापता हुई 10 साल की बच्ची को बचा लिया गया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH अमेरिका के सिएटल मे ठंड में अकेले रात गुजारने के बाद लापता हुई 10 साल की अफ़ग़ान शरणार्थी बच्ची को बचा लिया गया है. रविवार को बच्ची अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर गई थी, जहां वह अपने परिवार से बिछड़ गई थी. बच्ची की खोज में वॉशिंगटन राज्य की बचाव टीमों ने एक रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसके बाद उसे ढूंढ लिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक़ तीन डिग्री तक के ठंडे मौसम में बच्ची खुद को गर्म रखने के लिए दो पेड़ों के बीच सो रही थी. यह लड़की दो साल पहले ही अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका आई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची होशियार और दिलेर है. उसके सर पर मामूली खरोंच के अलावा किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं.
उन्होंने कहा कि बच्ची काफी समझदार है क्योंकि उसे पता था कि मुश्किल स्थिति में नदी किनारे चलना उसके लिए ठीक होगा. बच्ची की तलाश रविवार को तब शुरू हुई, जब एक स्थानीय निवासी ने इस दूरदराज के इलाक़े में कुछ लोगों को बच्ची की तलाश करते हुए पाया. इस इलाक़े में मोबाइल नेटवर्क कवरेज नहीं था. इस व्यक्ति ने पीड़ित परिवार को अपना सैटेलाइट फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए दिया, जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली.
रेस्क्यू अभियान में 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. अभियान में दो हेलीकॉप्टर और ग्राउंड मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. सोमवार को दोपहर तीन बजे बच्ची को दो खोजी दलों ने ढूंढ लिया