विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले भूपेश सीएम बघेल, कहा- यह उनका अधिकार है, लाएं, देंगे जवाब
रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह उनका अधिकार है, लाएं। पिछले साल भी अविश्वास प्रस्ताव लाये थे। पहले 14 विधायक थे, अब 13 विधायक हो गए हैं। हम विपक्ष को जवाब देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीए और यूपीए की बैठक पर कहा कि लोकतंत्र को दबाने का काम मोदी सरकार ने किया है। यूपीए की बैठक में 26 दल के लोग शामिल हुए हैं। भाजपा इससे घबराई और डरी हुई है, इसीलिए वो भी बैठक कर रहे हैं। छोटे दल साथ आएं, ये प्रजातंत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
बीजेपी 109 बिंदुओं के आरोप पत्र से कांग्रेस सरकार को घेरेगी
बता दें कि भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मंगलवार को विधायक दल की बैठक में 109 बिंदुओं का आरोप पत्र के आधार पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनी। करीब दो घंटे चली बैठक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंथन किया गया। भाजपा ने आरोप पत्र में भ्रष्टाचार और घोटालों को शामिल किया है। इसमें शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, पीएससी में गड़बड़ी, डीएमएफ घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला शामिल हैं।
फिर राजनीति में शेर-बंदर की एंट्री
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने कहा कि शेर के डर से सभी बंदर एक डाल पर आ गए हैं। रमन के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को पता नहीं कि सबसे ज्यादा शिकार शेर का हुआ है, इसलिए उनको संरक्षित किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि शेर नहीं कहना चाहिए, दुनिया में उनकी संख्या घट रही हैं। सब इंसान है।