Maharashtra Politics: अचानक शरद पवार से मिलने पहुंचे नेता, प्रफुल्ल पटेल ने बताया क्या बात हुई
मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया को बताया कि हम सभी मंत्री और विधायक, अजित पवार के बंगले पर थे। तभी सूचना मिली कि शरद पवार साहब वाईबी चव्हाण सेंटर पर मौजूद हैं, तो हम सभी बिना किसी पूर्व सूचना के मिलने पहुंच गए। हमने मुलाकात की। उनका आशीर्वाद लिया और अनुरोध किया कि एनसीपी एक जुट रहे, इस दिशा में फैसला लिया जाए।
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि उनकी बात सुनने के बाद शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर सभी नेता वहां से रवाना हो गए।
अटकलों को दौर शुरू हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र से पहले दोनों पक्षों में सुलह हो सकती है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। पहले छगन भुजबल, अदिति तटकरे, हसन मुशरिफ पहुंचे, बाद में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे।
विधानसभा में विधायकों की मौजूदगी को लेकर एनसीपी के दोनों पक्षों ने व्हिप जारी किया है। देखना यही है कि विधानसभा में किसका व्हिप मान्य होता है।
शरद पवार के करीबी नेता जयंत पाटिल ने बताया, ‘मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया और उन्होंने मुझसे जल्द वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं।’
बता दें, पिछले दिनों अजित पवार ने एनसीपी में बड़ी फूट डालते हुए अपने समर्थक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया था। उसके बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अजित पवार को वित्त मंत्री बनाया गया है। अब चाचा और भतीजे के बीच एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई चल रही है।