Bhopal Suicide: रात को मुस्कुरा कर मिली थी रितु, जरा भी अंदाजा नहीं था कि मन में तूफान चल रहा था

Bhopal Suicide: भोपाल। बहुत ही अच्छा परिवार था, भूपेंद्र हमेशा अपने काम में व्यस्त रहता था। कभी-कभार ही घर से बाहर दिखाई देता था। वहीं रितु भी बहुत हंसमुख और मिलनसार थी वह बच्चों के साथ और काम में व्यस्त रहती थी। वह भी कभी-कभी घर से बाहर आती थी या फिर रास्ते से निकलते हुए महिलाओं से बातचीत कर लेती थी। दोनों करीब छह साल से यहीं रह रहे थे, लेकिन कभी कोई परेशानी, समस्या का चेहरे पर दिखाई नहीं दी। हमको यकीन नहीं हो रहा है कि हंसता- खेलता परिवार इस तरह से खत्म हो जाएगा। यह शब्द नीलबड़ के शिव विहार कालोनी में रहने वाले लोगों के हैं। कालोनी के लोगों को जब गुरुवार सुबह घटना का पता चला तो सब सन्न रह गए। चारों के शव रवाना होने के बाद कालोनी में सन्नाटा पसर गया, पुलिस ने घर को सील कर दिया है। जिसे वहां के रहवासी और गुजरने वाले लोग देखते ही सहम जाते हैं।

 

लाल कपड़े में बंधा नारियल कर रहा परेशानी बयां

रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ में तिरुपति शिव विहार कालोनी स्थित है। जहां भूपेंद्र ने घर बनाया था वह गली मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर अंदर है। पहुंचने के लिए कच्चा मार्ग ही बना हुआ है, इस कालोनी में लगभग 70 घर बने हुए हैं। पड़ोस में रंजीत नाम के व्यक्ति का घर है जिसमें ताला लटका हुआ था। रहवासी घरों में बंद थे, बुलाने पर बाहर आए तब भी उनके चेहरे पर डर अलग ही नजर आ रहा था। भूपेंद्र के घर मुख्य द्वार पर ही लाल कपड़ा बंधा हुआ है, जिसमें संभवत: नारियल है। यह उसकी मानसिक, आर्थिक परेशानी को बता रहा था।पहले इस पर ध्यान न देने वाली कालोनी के रहवासी भी आज इस लाल कपड़े को देखकर तरह-तरह के कायास लगा रहे थे।

बहुत ही अच्छी थी रितु, रात को बोली थी राधे-राधे

 

भूपेंद्र के घर से तीन घर छोड़कर रहने वाली विद्या गौतम ने बताया कि, मैं भी रीवा की हूं इस नाते परिवार से एक अलग स्नेह था। रितु अक्सर मिलती रहती थी, आते-जाते देखती तो मुस्कुराती बातचीत करती, लेकिन कभी उसने ऐसा कुछ भी नहीं बताया कि जिससे लगे की वह और भूपेंद्र काफी परेशान हैं।

बुधवार रात आठ बजे जब वह उनके घर के बाहर से निकली तो रितु ने मुझसे राधे-राधे तक की थी, तब तक तक घर में सब ठीक लग रहा था। जब गुरुवार सुबह उठी और घर से बाहर आई तो देखा घर से एक के बाद एक कर के शव निकल रहे थे, उनके शवों को देखकर मेरे पैरो तले जमीन ही खिसक गई, भरोसा नहीं हुआ जिसे रात को हंसते हुए देखा वह इतनी परेशान थी।

एक दूसरे से करते थे बहुत प्यार, साथ जाते थे मंदिर

 

कालोनी की रहने वाली प्रियंका ने बताया कि भूपेंद्र और रितु एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। जब भी कोई तीज-त्यौहार आता था तो दोनों साथ ही पूजा करने मंदिर जाया करते थे। पिछले दिनों भूपेंद्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, तब वह घर से बाहर नहीं निकलते थे। कुछ दिन पहले ही तबियत ठीक हुई थी। वहीं रितु बहुत ही अच्छी थी और बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाती थी। हम से कभी-कभी बात होती थी लेकिन हमेशा हंसमुख चेहरा ही नजर आता था।

एक दूसरे से करते थे बहुत प्यार, साथ जाते थे मंदिर

 

कालोनी की रहने वाली प्रियंका ने बताया कि भूपेंद्र और रितु एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। जब भी कोई तीज-त्यौहार आता था तो दोनों साथ ही पूजा करने मंदिर जाया करते थे। पिछले दिनों भूपेंद्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, तब वह घर से बाहर नहीं निकलते थे। कुछ दिन पहले ही तबियत ठीक हुई थी। वहीं रितु बहुत ही अच्छी थी और बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाती थी। हम से कभी-कभी बात होती थी लेकिन हमेशा हंसमुख चेहरा ही नजर आता था।

आनलाइन जाब की ठगी से बचे शहर के युवक ने नवदुनिया को बताया कि, टेलीग्राम या मैसेज साइट पर मैसेज दिया जाता है, इसके बाद वो आनलाइन काम के बदले अधिक फायदा देने का लालच देते है। यह इतने शातिर ढ़ंग से किया जाता है, जिससे सामने वाले को यह एक काम ही लगे। एंट्री पर एक सेट निश्शुल्क दिया जाता है। जिससे आनलाइन काम करने वाले को 1000 से 1500 रुपये मिल भी जाते हैं।

तब दूसरे सेट के लिए तीन, छह और 11 हजार कि राशि जमा करने को कहा जाता है। इसमें भी बढ़ती जमा राशि के साथ बेहद मोटा फायदा भी दिखाया जाता है। लालच में लोग जैसे ही राशि बढ़ाते है, यह पुराना टेलीग्राम को बंद कर नया एकाउंट बना लेते हैं। टेलीग्राम के इन एकाउंटस में कोई मोबाइल नंबर नहीं होते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button