MP News: मालवा-निमाड अंचल में कहीं रिमझिम, कहीं तेज वर्षा का दौर जारी
MP News: मालवा-निमाड़, टीम नईदुनिया। दो दिन से मानसून की वर्षा अंचल में जारी है, किंतु कहीं रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है। बुरहानपुर जिले में मंगलवार दोपहर बारह बजे से करीब आधे घंटे मध्यम वर्षा हुई। दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम वर्षा का दौर चला। खंडवा और झाबुआ जिले में भी रुक-रुककर वर्षा होती रही।
हालांकि धार, उज्जैन, खरगोन सहित कई जिलों में अभी भी तेज वर्षा का इंतजार है। पिछले वर्ष की तुलना में आधी वर्षा भी अब तक नहीं हो सकी है। ऐसे में बोवनी का कार्य भी पिछड़ गया है। उज्जैन शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी वर्षा हुई है। हालांकि मंगलवार दोपहर को उज्जैन शहर में तेज वर्षा हुई है। मंगलवार हुई तेज वर्षा से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा। रामघाट पर मंदिर जलमग्न।
रतलाम में झमाझम वर्षा से नदी–नाले उफने, केदारेश्वर का झरना बहने लगा
रतलाम शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात झमाझम वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए। जिले के आलोट क्षेत्र में सैलाना–अडवानिया मार्ग स्थित केदारेश्वर में पूरे वेग से ऊंचाई से कुंड में झरना गिरने लगा।