मुंबई इंडियंस की जीत से राजस्थान रॉयल्स को हुआ नुकसान, बिगड़ा इन टीमों का समीकरण

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार रात वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को चित कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। एमआई की यह 12वें मैच में 7वीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की पलटन को अब लीग स्टेज में दो और मैच खेलने हैं, अगर वह दोनों ही मुकाबले जीतने में सफल रहते हैं तो वह सीधा प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगे, वहीं एक मैच हारने पर उन्हें अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं सीजन की चौथी हार का सामना करने वाली गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। एमआई से मिली हार के बावजूद जीटी 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।

मुंबई इंडियंस की जीत से आईपीएल 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को एक पायदान का नुकसान हुआ है। आरआर के 12 अंक है और वह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई है। इसी के साथ एमआई की जीत ने उन टीमों का सिरदर्द बढ़ा दिया है जो अधिकतम 16 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है। इसमें राजस्थान रॉयल्स समेत आरसीबी, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है। दरअसल, इन सभी टीमों को अगर 16 अंकों तक पहुंचना है तो लीग स्टेज में बचे सभी मैच जीतने होंगे। वहीं एमआई 16 प्वाइंट्स से मात्र 1 जीत दूर है।

इसके अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 पर बरकरार है और लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है।

PosTeamPLDWonLostTiedN/RNRRPts
1गुजरात टाइटन्स128400+0.76116
2चेन्नई सुपर किंग्स127401+0.49315
3मुंबई इंडियंस127500-0.11714
4राजस्थान रॉयल्स126600+0.63312
5लखनऊ सुपर जायंट्स115501+0.29411
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर115600-0.34510
7कोलकाता नाइट राइडर्स125700-0.35710
8पंजाब किंग्स115600-0.44110
9सनराइज़र्स हैदराबाद104600-0.4728
10दिल्ली कैपिटल्स114700-0.6058

सुर्यकुमार यादव की पारी पर पानी नहीं फेर पाए राशिद खान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव के पहले आईपीएल शतक के दम पर बोर्ड पर 218 रन लगाए थे। सूर्या ने इस दौरान 49 गेंदों पर 11 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं राशिद खान ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।

इस स्कोरा का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। महज 55 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। मगर तब राशिद खान ने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेल एमआई के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और निर्धारित 20 ओवर में गुजरात 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button